Asianet News Kochi office attack: मुख्यमंत्री कार्यालय से था कार्रवाई का दबाव? एशियानेट पर पुलिस एक्शन से उठे सवाल

रविवार को एशियानेट के कोझिकोड ऑफिस में पहुंची पुलिस के ऊपर हाई पॉलिटिकल प्रेशर था। एशियानेट को मिली जानकारी में पता चला कि कोझिकोड की सिटी पुलिस ने कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार किया।

कोच्चि. रविवार को एशियानेट के कोझिकोड ऑफिस में पहुंची पुलिस के ऊपर हाई पॉलिटिकल प्रेशर था। एशियानेट को मिली जानकारी में पता चला कि कोझिकोड की सिटी पुलिस ने कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार किया। साथ ही होम मिनिस्ट्री के उच्चाधिकारियों के प्रेशर में एशियानेट के ऑफिस का सर्च ऑपरेशन किया। पुलिस को निर्देश दिया गया था कि उन्हें एशियानेट के ऑफिस में जाकर कम्प्यूटर को जब्त कर लेना चाहिए। लेकिन पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने को तैयार नहीं हुए। साथ ही कम्प्यूटरों को जब्त करने की कार्रवाई को टाल दिया गया।

दरअसल, रविवार को एशियानेट ऑफिस पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा था। पुलिस यहां शिकायत के 24 घंटे बाद पहुंची। यह शिकायत सीपीआईएम के विधायक पीवी अनवर की तरफ से गई। यह शिकायत कोझिकोड के वेल्ला थाने में की गई है।

Latest Videos

क्या है नियम?

दरअसल, किसी भी गैरकानूनी काम को लेकर शिकायत की जा सकती है। लेकिन अगर किसी गलत खबर को लेकर शिकायत की जाती है, तो उसके कुछ नियम हैं।

सबसे पहले पुलिस को कम्पलेंट स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना चाहिए, जो नहीं किया गया। इसके अलावा एशियानेट की तरफ से 2022 में चलाए एंटी ड्रग कैंपेन से सीधेतौर पर MLA पीवी अनवर संबंधित नहीं है।

इस तरह की शिकायत के बाद पुलिस प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन करती है, लेकिन वो डायरेक्ट एशियानेट ऑफिस पहुंचे । उन्होंने विधायक अनवर का बयान भी नहीं लिया।

इधर, एशियानेट ऑफिस में पुलिस ने जो निरीक्षण किया, वो कोझिकोड कमिश्नर ऑफिस के निर्देश के बाद किया। जो शनिवार से रविवार सुबह तक चली।

पुलिस ने अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया

अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि एमएलए पीवी अनवर की शिकायत को नहीं लिया गया। साथ ही प्राथमिक जांच भी नहीं की गई। इसपर पुलिस ने अधिकारियों से पूछा है कि कैसे वे किसी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में बिना प्राथमिकी कदम उठाए घुस सकते हैं।

CM ऑफिस के इशारे पर कार्रवाई? 

इधर, एशियानेट के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री ऑफिस के कहने पर एशियानेट के कोच्चि ऑफिस पर जांच करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही कम्प्यूटर जब्त करने की मांग की गई थी। इसके अलावा कमिश्नर ने अधिकारियों को एशियानेट के रिजनल ऑफिस में निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। पुलिस अधिकारी एशियानेट न्यूज के ऑफिस में पहुंचे थे।

हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जानकारी पत्रकारों और कर्मचारियों से ली, लेकिन ऑफिस कम्प्यूटर को जब्त नहीं किया गया, जबकि हाईकमांड से कम्प्यूटर जब्त करने के आदेश थे। पुलिस ऑफिस में 4 घंटे रुकी। इसके बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान जारी करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें…

Asianet News Kochi office attack: विपक्ष विस में उठाएगी मुद्दा, SFI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की तैयारी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण