भारत पर हमले की फिराक में है मलेशिया का आतंकी संगठन, मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक से सामने आया कनेक्शन

भारतीय खुफिया एजेंसी ने मलयेशिया के एक रोहिंग्या आतंकी संगठन की साजिश का भंडाफोड़ किया है। यह संगठन भारत पर हमले की फिराक में है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट्स के अनुसार भारत पर हमले में यह आतंकी संगठन किसी महिला का इस्तेमाल कर सकता है।

नई दिल्ली. भारतीय खुफिया एजेंसी ने मलयेशिया के एक रोहिंग्या आतंकी संगठन की साजिश का भंडाफोड़ किया है। यह संगठन भारत पर हमले की फिराक में है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट्स के अनुसार भारत पर हमले में यह आतंकी संगठन किसी महिला का इस्तेमाल कर सकता है। खुफिया एजेंसियों को कुछ ऐसे वित्तीय लेन-देन का पता चला है, जिनका संबंध वांछित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक से है।

खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार, म्यांमार में प्रशिक्षित एक महिला के नेतृत्व वाला समूह अगले कुछ हफ्तों में भारतीय शहर में हमले को अंजाम देने की कोशिश कर सकता है। शुक्रवार को खुफिया प्रतिष्ठान ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के पुलिस और राज्य के खुफिया ब्यूरो को अलर्ट किया है। इस बात की पुष्टि एक स्रोत ने की है।

Latest Videos

दो लाख डालर का हुआ है संदिग्ध लेनदेन 
एक दस्तावेज के अनुसार दो लाख डॉलर के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है। इस लेन-देन का लिंक विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक और कुआलालांपुर के रोहिंग्या नेता मोहम्मद नसीर के बीच जुड़ रहा है। दस्तावेज में कहा गया है कि चेन्नई का एक संदिग्ध, संभावित हवाला डीलर को इस फंड का एक हिस्सा मिला है। खुफिया जानकारी के अनुसार भारत पर हमले की फिराक में जुटा आतंकियों का यह समूह दिसंबर के मध्य या अंत तक बांग्लादेश के रास्ते भारत आ सकता है। एक सूत्र ने बताया कि हमले के लिए म्यांमार में कथित तौर पर प्रशिक्षित महिला की पहचान संबंधी अभी कोई स्पष्ट विवरण नहीं मिला है लेकिन इस बात का अनुमान है कि उसे इस साल की शुरुआत में म्यांमार से मलयेशिया भेजा गया था।

अयोध्या समेत इन शहरों पर हमले का इनपुट 
राज्यों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि आंतकी अयोध्या, बोधगया, पंजाब और श्रीनगर पर हमला कर सकते हैं। एजेंसी को यह भी शक है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े कुछ लोग इन्हें लॉजिस्टिक्स मदद दे सकते हैं। इसलिए पीएफआई से जुड़े लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025