पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर ऋषि सुनक को दी बधाई, भारत-यूके ट्रेड डील पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के नए पीएम ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने सुनक को पीएम बनने के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच होने वाले ट्रेड डील को लेकर चर्चा की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने सुनक को पीएम बनने के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौते (free trade agreement) को लेकर चल रही बातचीत जल्द पूरा करने और डील फाइनल करने की आवश्यकता पर चर्चा की।

नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम से बातचीत के बाद ट्वीट किया कि ऋषि सुनक से बात कर खुशी हुई। यूके के पीएम का पद ग्रहण करने के लिए उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देशों के बीच व्यापक और संतुलित एफटीए को लेकर चल रही बातचीत का जल्द रिजल्ट निकलना चाहिए।

Latest Videos

 

 

ऋषि सुनक ने भी ट्वीट कर नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे नए रोल के लिए बधाई दी है। इसके लिए उनका शुक्रिया। यूके और भारत एक-दूसरे से बहुत कुछ शेयर करते हैं। मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतंत्र आने वाले महीनों और वर्षों में अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने से क्या हासिल कर सकते हैं।

 

 

दूसरी ओर ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवर्ली शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत करने भारत आ रहे हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के ऑफिस ने गुरुवार को कहा कि जेम्स क्लेवर्ली और एस जयशंकर दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण