अक्षत अवस्थी नाम के एक छात्र ने कैमरे के सामने हिंसा में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उसने माना कि हमले के दौरान उसने हेलमेट पहनकर मारपीट की। इसमें 20 लोग JNU के कैंपस के थे और 20 लोग बाहर से बुलाए गए थे।
नई दिल्ली. 5 जनवरी के दिन JNU में नकाबपोश हमलावरों ने जमकर हिंसा की और हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की। इस हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए थे, जिसके जरिए पुलिस ने 9 लोगों की पहचान की है जो हिंसा में शामिल थे। हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि हिंसा करने वाले लोग कौन थे।
टीवी चैनल आज तक के स्टिंग ऑपरेशन के अनुसार इस हिंसा में ABVP के छात्रों का हाथ था। इन लोगों ने कैमरे के सामने आकर हिंसा की बात स्वीकार की है और खुद को विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता बताया है। हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किसी भी पदाधिकारी ने इन छात्रों को अपना कार्यकर्ता मानने से इंकार कर दिया है। अक्षत अवस्थी नाम के एक छात्र ने कैमरे के सामने हिंसा में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उसने माना कि हमले के दौरान उसने हेलमेट पहनकर मारपीट की। इसमें 20 लोग JNU के कैंपस के थे और 20 लोग बाहर से बुलाए गए थे।
अक्षत ने बताया कि पहले पेरियार में हमला किया। इसके बाद लोग साबरमती की तरफ भागे तब साबरमती में भी हमला किया गया। अक्षत ने कहा कि लेफ्ट लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि ABVP पलटवार करेगा। अक्षत ने हॉस्टल में कई लड़कों के साथ मारपीट की बात स्वीकार की। उसने कहा कि ABVP के संगठन के सचिव उसके दोस्त हैं और उनके साथ बैठकर ही उसने ही सारी प्लानिंग की।