दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस की याचिका खारिज किए जाने के बाद आयकर विभाग ने पार्टी को 1800 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है।
नई दिल्ली। आयकर मामले में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1800 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा टैक्स पुनर्मूल्यांकन के खिलाफ कांग्रेस की याचिका खारिज करने के बाद आयकर विभाग ने यह नोटिस दिया है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है।
आयकर विभाग ने यह नोटिस मूल्यांकन वर्ष 2017-18 और 2020-21 के टैक्स, जुर्माना और ब्याज जोड़कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई हुई थी। कांग्रेस ने याचिका में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ चार साल की अवधि के लिए कर पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही शुरू करने को चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। जस्टिस यशवन्त वर्मा और पुरूषेन्द्र कुमार कौरव की पीठ ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई की।
बता दें कि इनकम टैक्स का मौजूदा मामला आकलन वर्ष 2017 से 2021 तक का है। पिछली याचिका में (जिसे पिछले सप्ताह खारिज कर दिया गया था) कांग्रेस ने मूल्यांकन वर्ष 2014-15 से 2016-17 से संबंधित पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही शुरू करने को चुनौती दी थी।
कांग्रेस के पास नहीं चुनाव लड़ने के पैसे
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी को कमजोर करने की साजिश रची गई है। लोकसभा चुनाव हो रहे हैं दूसरी ओर कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के लिए ट्रेन का टिकट तक नहीं खरीद पा रही है। कांग्रेस के पास विज्ञापन देने के लिए भी पैसे नहीं है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिवसेना ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, फिल्म अभिनेता गोविंदा के शामिल होने के बाद जारी हुई लिस्ट
राहुल गांधी ने कहा था, “एक महीने पहले कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए। आप सोचिए, आप किसी परिवार के बैंक अकाउंट फ्रीज करिए, किसी बैंक या बिजनेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करिए, क्या होता है? एकदम खतम हो जाता है। यही आपने किसी परिवार के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए तो वो भूखे मर जाते हैं। वो कांग्रेस पार्टी के साथ किया जा रहा है। एक महीने पहले ये हुआ। किसी संस्था ने, किसी कोर्ट ने, किसी चुनाव आयोग ने चूं तक नहीं कहा। सब ड्रामा देख रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और बिल गेट्स की बातचीत का वीडियो कल होगा जारी, एआई से लेकर डिजिटल पेमेंट तक दोनों ने की चर्चा