आयकर विभाग ने जी एंटरटेनमेंट के 15 लोकेशन पर किया सर्वे, पूछे कुछ सवालों के जवाब

जी एंटरटेनमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा, इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कुछ प्रश्नों के साथ कंपनी के कार्यालयों का दौरा किया है। कंपनी के संबंधित अधिकारियों ने सभी आवश्यक जानकारी दी और पूरा सहयोग दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 11:43 AM IST

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने जी एंटरटेनमेंट के 15 लोकेशन पर सर्वे किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्ट्रेट जनरल ने कथित तौर पर टैक्स चोरी का डेटा इनकम टैक्स विभाग के साथ साझा किया था।  

जी एंटरटेनमेंट की तरफ से भी आया बयान

जी एंटरटेनमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा, इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कुछ प्रश्नों के साथ कंपनी के कार्यालयों का दौरा किया है। कंपनी के संबंधित अधिकारियों ने सभी आवश्यक जानकारी दी और पूरा सहयोग दिया। इनकम टैक्स विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वे मुंबई और दिल्ली में जी के ऑफिस में खोज कर रहे थे।

Share this article
click me!