रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, जानें बेनामी संपत्ति से जुड़े किस मामले में हुई पूछताछ?

बेनामी संपत्तियों के मामले में आयकर विभाग कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेनामी संपत्ति मामले में बयान दर्ज करने के लिए वाड्रा के घर पर आयकर विभाग की एक टीम पहुंची।

नई दिल्ली. बेनामी संपत्तियों के मामले में आयकर विभाग कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेनामी संपत्ति मामले में बयान दर्ज करने के लिए वाड्रा के घर पर आयकर विभाग की एक टीम पहुंची।

कोरोना की वजह से पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे 

Latest Videos

कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना महामारी के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ ईस्ट दिल्ली के सुखदेव विहार वाले ऑफिस पर रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किया गया। 

आयकर विभाग ने किस मामले में पूछताछ की?

आयकर विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के बारे में पूछताछ कर रही थी। आयकर विभाग के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है। रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। अभी वे अग्रिम जमानत पर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद