8वें दौर की मीटिंग खत्म: नहीं निकला हल, 8 जनवरी को फिर से होगी मुलाकात, जानें आज कहां अटकी बात ?

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें दौर की बातचीत खत्म हो गई। बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर अड़े रहे। सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगे। दोनों पक्षों के बीच 8 जनवरी को अगले दौर की बातचीत होगी।

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 40वीं दिन है। किसान और सरकार के बीच 8वें दौर की बातचीत दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में हुई। सरकार ने उम्मीद जताई थी कि आंदोलन पर बात बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मीटिंग बेनतीजा हुई। 

अपडेट्स...

Latest Videos

बातचीत के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "चर्चा का माहौल अच्छा था परन्तु किसान नेताओं के कृषि क़ानूनों की वापसी पर अड़े रहने के कारण कोई रास्ता नहीं बन पाया। 8 तारीख को अगली बैठक होगी। किसानों का भरोसा सरकार पर है इसलिए अगली बैठक तय हुई है।"

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "8 तारीख (8 जनवरी 2021) को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। तीनों कृषि क़ानूनों को वापिस लेने पर और MSP दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। हमने बता दिया है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।"

"हमने बताया कि पहले कृषि कानूनों को वापिस किया जाए। MSP पर बात बाद में करेंगे। 8 तारीख तक का समय सरकार ने मांगा है। उन्होंने कहा कि 8 तारीख को हम सोचकर आएंगे कि ये कानून वापिस हम कैसे कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया क्या हो।"

8वें दौर की मीटिंग खत्म
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें दौर की बातचीत खत्म हो गई। बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर अड़े रहे। सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगे। दोनों पक्षों के बीच 8 जनवरी को अगले दौर की बातचीत होगी।

सरकार ने की संयुक्त कमेटी की बात, राजी नहीं हुआ किसान
एमएसपी पर कानून बनाने की मांग पर सरकार ने कहा कि एक संयुक्त कमेटी बना देते हैं वो तय करे कि इन तीनों कानूनों में क्या-क्या संशोधन किए जाने चाहिए। लेकिन किसान संगठनों ने इसे खारिज कर दिया।

"आप अपना खाना खाइए, हम आपना खाना खाएंगे"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत में लंच के दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्यमंत्री सोम प्रकाश से कहा कि आज हम आपके साथ खाना नहीं खाएंगे। आप अपना खाना खाइए और हम अपना खाना खाएंगे।

विज्ञान भवन: लंगर में किसानों ने खाया खाना
किसानों ने लंगर से मंगवाया हुआ खाना खाया। इससे पहले भी बातचीत के दौरान किसानों ने लंगर का खाना ही खाया।

बातचीत के दौरान लंच टाइम में खाना खाते किसान।

सरकार से बातचीत के लिए किसान विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और अन्य मंत्री शामिल होंगे।

हर 16 घंटे में मर रहा है एक किसान
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन के दौरान अब तक 60 किसानों की जान जा चुकी है। हर 16 घंटे में एक किसान मर रहा है। सरकार की जवाबदेही बनती है।

बात नहीं बनी तो 6 जनवरी को टैक्ट्ररों पर मार्च
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा, अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा। 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी।

 

30 दिसंबर की मीटिंग में 2 मुद्दों पर बनी थी सहमति
सरकार और किसानों के बीच सांतवें दौर की बातचीत 30 दिसंबर को हुई थी, जिसमें दो मुद्दों पर सहमति बनी थी।

 

वो 2 मुद्दे, जिसपर बात बनना बाकी है

 

बात नहीं बनी तो कैसे आंदोलन करेंगे तेज

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य