न्यूज़क्लिक और उसके संस्थापकों पर फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापा मारा था।
नई दिल्ली। न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक (NewsClick) व न्यूज लॉन्ड्री (Newslaundry)के आफिसों पर शुक्रवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की है। हालांकि, इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट ने इसे छापा नहीं बल्कि सर्वे बताया है। विभाग ने पुष्टि की है कि इनकम टैक्स के अधिकारी न्यूज पोर्टल्स के साउथ दिल्ली ऑफिस (South Delhi Office) पर सर्वे कर रहे हैं।
क्यों हो रही है कार्यवाही?
यह सर्वे टैक्स को लेकर किया गया है। आरोप है कि पोर्टल को संचालित करने वाली कंपनी ने टैक्स चोरी की है। अधिकारियों ने कहा कि सर्वेक्षण टैक्स चोरी के आरोपों से जुड़े हैं। अधिकारियों द्वारा पोर्टलों की खाता बही की जांच की जा रही है। एक मीडिया एजेंसी के अनुसार अधिकारियों ने दोनों पोर्टलों के व्यावसायिक परिसरों का दौरा किया।
न्यूज लॉन्ड्री के कर्मचारियों को सेलफोन इस्तेमाल नहीं करने दिया
न्यूज़लॉन्ड्री के एक कर्मचारी के अनुसार, टैक्स सर्वे टीम लगभग 11.30 बजे आई। इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी भी आए। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कार्यालय में कर्मचारियों को अपने सेल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया था।
फरवरी में भी मारा था छापा
न्यूज़क्लिक और उसके संस्थापकों पर फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापा मारा था। इस एफआईआर में आरोप है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स एलएलसी यूएसए से ₹ 9.59 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया था।
यह भी पढ़ें: