लाल किले से PM बोले- राक्षसी पाप करने वालों में पैदा होना चाहिए फांसी का डर

Published : Aug 15, 2024, 09:22 AM IST
Narendra Modi

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण दिया। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर अपनी पीड़ा देशवासियों के साथ शेयर की। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के अवसर पर लाल किला (Narendra Modi speech from Red Fort) से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा भी देशवासियों के साथ शेयर की। पीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों के दिलों में फांसी का डर पैदा करना चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज एयरफोर्स, आर्मी, नेवी से लेकर स्पेस सेक्टर तक हम महिलाओं का दमखम देख रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ चिंता की बातें भी आती हैं। मैं आज लाल किले से फिर एक बार अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं।"

महिलाओं के खिलाफ राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द सजा मिले

पीएम ने कहा, " समाज के नाते हमें गंभीरता से सोचना होगा कि हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं। उसके प्रति देश का आक्रोश है। जन सामान्य का आक्रोश है। इस आक्रोश को मैं महसूस कर रहा हूं। इसे देश, समाज और हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो, राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो। यह समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है।"

राक्षसी मनोवृत्ति वाले व्यक्ति को मिली सजा की भी होनी चाहिए चर्चा

नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब बलात्कार की या महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं घटती हैं तो उसकी बहुत चर्चा होती है। बहुत प्रचार होता है। मीडिया में छाया रहता है। लेकिन जब ऐसे राक्षसी मनोवृत्ति वाले व्यक्ति को सजा होती है तो वो खबरों में कहीं नजर नहीं आती है। एक कोने में कहीं पड़ा रहता है। अब समय की मांग है कि जिनको सजा होती है, उसकी व्यापक चर्चा हो ताकि ऐसा पाप करने वालों के दिल में डर पैदा हो। उन्हें डर होना चाहिए कि ऐसा पाप करेंगे तो फांसी की सजा होगी। मुझे लगता है कि ये डर पैदा करना बहुत जरूरी है।"

चर्चा में है कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर ये बयान तब दिया है जब पूरे देश में कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला चर्चा में है। महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी। बेहद बर्बर तरीके से उसकी हत्या की गई। हत्यारों ने महिला के साथ रेप भी किया। उसे मरने तक प्रताड़ित किया।

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे