Independence Day celebrations: कौन हैं 1800 VVIP गेस्ट, जिन्हें PM मोदी ने लाल किला पर किया आमंत्रित

15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मनाएगा। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के लाल किला पर आयोजित होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 1800 खास अतिथियों को आमंत्रित किया है।

 

Vivek Kumar | Published : Aug 14, 2023 2:24 AM IST / Updated: Aug 14 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली। लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day celebrations) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करीब 1800 लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इनमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। यह पहल सरकार के 'जनभागीदारी' विजन के अनुरूप की गई है। इसके साथ ही हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 75 जोड़ों को उनके पारंपरिक परिधान में आमंत्रित किया गया है।

लाल किला पर जिन 1800 खास अतिथियों को बुलाया गया है उनमें 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच हैं। किसान उत्पादक संगठन योजना से 250 और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागियों को भी निमंत्रण पत्र मिला है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले 50 मजदूरों, 50 खादी मजदूरों, सीमा सड़क संगठन के 50 मजदूरों, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना में काम करने वाले 50 मजदूरों, 50 नर्सों, 50 मछुआरों और 50 शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। इन खास अतिथियों में से कुछ नेशनल वार मेमोरियल भी जाएंगे।

दिल्ली में 12 जगहों पर बनाए गए हैं सेल्फी पॉइंट

इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह का समापन होगा। इसे प्रधानमंत्री ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू किया था। 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए इस साल कई नए पहल किए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा पर सेल्फी पॉइंट स्थापित किए गए हैं। यहां सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों का प्रचार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga Abhiyan:पीएम नरेंद्र मोदी ने बदली DP, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों ने भी लगाया तिरंगा

ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता होगी आयोजित

समारोह के हिस्से के रूप में एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन रक्षा मंत्रालय द्वारा MyGov पोर्टल पर 15-20 अगस्त तक किया जाएगा। लोग दिए गए 12 सेल्फी पॉइंट्स में से किसी एक या अधिक जगह पर अपनी सेल्फी लेकर MyGov पोर्टल पर अपलोड कर पाएंगे। प्रत्येक इंस्टालेशन से एक से 12 विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

यह भी पढ़ें- क्या है हर घर तिरंगा अभियान, कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट? इस तरह से मंगवाएं ऑनलाइन तिरंगा

Share this article
click me!