पीएम नरेंद्र मोदी ने की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील, बोले- तिरंगे के साथ अपलोड करें सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने और अपने घर पर 13-15 अगस्त तक तिरंगा लगाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर अपलोड करें।

 

नई दिल्ली। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है। इससे पहले हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। लोग तिरंगा झंडा लेकर रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है। यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।"

Latest Videos

 

 

किसानों-मजदूरों को किया गया है आमंत्रित

इस साल भारत के आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसके चलते 15 दिवस को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को बेहद खास बनाया गया है। पीएम मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 1,800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान की चुनौती से निपटने के लिए श्रीनगर में MiG-29 तैनात, बुरी नजर डाली तो देगा मुहतोड़ जवाब

इस साल सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में लगे मजदूर, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन के कर्मी, अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना के कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts