सार
इंडियन एयर फोर्स ने श्रीनगर एयर बेस पर MiG-29 लड़ाकू विमान को तैनात किया है। इसे मिग-21 की जगह रखा गया है। यहां से MiG-29 चीन और पाकिस्तान दोनों मोर्चे से आने वाली चुनौतियां का जवाब देंगे।
श्रीनगर। भारत ने अपग्रेड किए गए MiG-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 fighter jets) के स्क्वाड्रन को श्रीनगर एयर बेस पर तैनात किया है। यहां से मिग-29 विमान चीन और पाकिस्तान दोनों की चुनौतियों से निपटेंगे। दुश्मन ने बुरी नजर डाली तो ये विमान उन्हें मुहतोड़ जवाब देंगे।
मिग-29 के इस स्क्वाड्रन का नाम Tridents (त्रिशूल) है। इसे उत्तर के रक्षक के नाम से भी जाना जाता है। यह स्क्वाड्रन श्रीनगर एयर बेस पर पहले से तैनात MiG-21 स्क्वाड्रन की जगह लेगा। मिग-21 विमान बहुत पुराने हो गए हैं। इन्हें रिटायर किया जा रहा है।
रणनीतिक रूप से बेहद अहम है श्रीनगर एयरबेस
श्रीनगर में मिग-29 की तैनाती को लेकर इंडियन एयरफोर्स के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने कहा कि श्रीनगर कश्मीर घाटी के केंद्र में स्थित है। इसकी ऊंचाई मैदानों की तुलना में अधिक है। इसलिए यहां ऐसे विमान को तैनात करना रणनीतिक रूप से बेहतर होता है जिसका वेट टू थ्रस्ट अनुपात अच्छा हो। मिग-29 में यह खासीयत है। इसे हवा से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल से लैस किया गया है। यह दोनों मोर्चों पर दुश्मनों से मुकाबला करने में सक्षम हैं।
दरअसल श्रीनगर एयर बेस रणनीतिक रूप से बेहद अहम है। यह पाकिस्तान से लगी सीमा के बेहद करीब है। यहां तैनात मिग-21 विमान ने 2019 में पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान वायु सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी। इस दौरान पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का सामना इंडियन एयरफोर्स के सुखोई 30 एमकेआई से हुआ था। इसी दौरान श्रीनगर एयर बेस से अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 लेकर उड़ान भरी थी। उन्होंने पाकिस्तानी F-16 को उड़ा दिया था।
यह भी पढ़ें- इस वजह से IAF का खतरनाक हवाई शिकारी है Mig-29, पास नहीं आते F-16 जैसे प्लेन
मिग-29 को किया गया है लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल से लैस
अपग्रेड किए गए मिग-29 को बेहद लंबी दूरी तक मार करने वाले मिलाइल से लैस किया गया है। इसके साथ ही यह जमीन पर भी हमला कर सकता है। यह विमान दुश्मन के लड़ाकू विमान को जाम कर सकता है। दिन हो या रात, इसे किसी भी वक्त उड़ाया जा सकता है। हवा में इंधन भरने की क्षमता के चलते इसे अधिक देर तक हवा में बनाए रखा जा सकता है।