INDIA ने कैंपेन कमेटी से लेकर रिसर्च कमेटी तक का किया गठन, जानिए किसको मिली किस कमेटी में जगह

INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग में महत्वपूर्ण कमेटियों का ऐलान किया गया। 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण कमेटियों का भी गठन किया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 1, 2023 11:51 AM IST / Updated: Sep 01 2023, 05:43 PM IST

INDIA alliance Committees list: INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग में महत्वपूर्ण कमेटियों का ऐलान किया गया। 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण कमेटियों का भी गठन किया गया है। गठबंधन की कैंपेन कमेटी से लेकर रिसर्च कमेटी और मीडिया कमेटी भी गठित कर दी गई है।

INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी

1. गुरदीप सिंह सप्पल, कांग्रेस

2. संजय झा, जदयू

3. अनिल देसाई, एस.एस

4. संजय यादव, राजद

5. पीसी चाको, एनसीपी

6. चंपई सोरेन, झामुमो

7. किरणमय नंदा, एसपी

8. संजय सिंह, आप

9. अरुण कुमार, सीपीआई (एम)

10. बिनॉय विश्वम, सीपीआई

11. जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी, एनसी

12. शाहिद सिद्दीकी, रालोद

13. एनके प्रेमचंद्रन, आरएसपी

14. जी देवराजन, एआईएफबी

15. रवि राय, सीपीआई (एमएल)

16. तिरुमावलन, वीसीके

17. केएम कादर मोइदीन, आईयूएमएल

18. जोस के. मणि, केसी(एम)

19. टीएमसी (नाम बाद में देगी)

 

सोशल मीडिया वर्किंग ग्रुप

 

1. सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस

2. सुमित शर्मा, राजद

3. आशीष यादव, एसपी

4. राजीव निगम, एसपी

5. राघव चड्ढा, आप

6. अविंदानी, झामुमो

7. इल्तिजा मेहबूबा, पीडीपी

8. प्रांजल, सीपीएम

9. डॉ. भालचंद्रन कांगो, सीपीआई

10. इफरा जा, एनसी

11. वी अरुण कुमार, सीपीआई (एमएल)

12. टीएमसी (नाम बाद में देगी)

 

मीडिया वर्किंग ग्रुप

 

1. जयराम रमेश, कांग्रेस

2. मनोज झा, राजद

3. अरविंद सावंत, एसएस

4. जितेंद्र आह्वाड, एनसीपी

5. राघव चड्ढा, आप

6. राजीव रंजन, जदयू

7. प्रांजल, सीपीएम

8. आशीष यादव, एसपी

9. सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो

10.आलोक कुमार, झामुमो

11. मनीष कुमार, जदयू

12. राजीव निगम, एसपी

13. डॉ. भालचंद्रन कांगो, सीपीआई

14. तनवीर सादिक, एनसी

15. प्रशांत कन्नोजिया

16. नरेन चटर्जी, एआईएफबी

17. सुचेता डे, सीपीआई (एमएल)

18. मोहित भान, पीडीपी

19. टीएमसी (नाम बाद में देगी)

 

रिसर्च के लिए वर्किंग ग्रुप

 

1. अमिताभ दुबे, कांग्रेस

2. प्रो.सुबोध मेहता, राजद

3. प्रियंका चतुर्वेदी, शिवसेन

4. वंदना चव्हाण, राकांपा

5. केसी त्यागी, जदयू

6. सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो

7. जैस्मीन शाह, आप

8. आलोक रंजन, एसपी

9. इमरान नबी डार, एनसी

10. एडवोकेट आदित्य, पीडीपी

11. टीएमसी (नाम बाद में देगी)

14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी में आए 13 नाम

इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को कोआर्डिनेट करने के लिए 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। फिलहाल, कमेटी के 13 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। सीपीआई एम के प्रतिनिधि का नाम अभी नहीं आया है। पढ़िए कौन-कौन है कोआर्डिनेशन कमेटी में…

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kedarnath Avalanche : केदारनाथ में ढह गया बर्फ का पहाड़, घबराकर भागे यात्री!
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह
Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
कथावाचक Pradeep Mishra को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान