भारतीय शेयर बाजार की दो महीने में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त, जानिए किन शेयर्स के चढ़े दाम

Published : Sep 01, 2023, 04:25 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 05:44 PM IST
sensex crashes over 1300 point as russia announces military operation in Ukraine

सार

प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसमें ऑटोमोटिव और मेटल्स के शेयरों का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। 

Indian Share Market:भारतीय शेयर बाजार ने दो महीने की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की है। शुक्रवार को भारत के शेयर बाजार ने एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की है। प्रमुख सूचकांकों में एक प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसमें ऑटोमोटिव और मेटल्स के शेयरों का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। 

Nifty Bank में उछाल

दरअसल, सूचकांकों को हाई पर पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान कई बड़े शेयर्स के रहे। शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी बैंक में भी उछाल आया। आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक भी निफ्टी सेंसेक्स में बढ़ोत्तरी की प्रमुख वजह रहे। बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 556 अंक बढ़कर 65,387 अंक पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 182 अंक बढ़कर 19,435 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप इंडेकस 327 अंक चढ़ा

निफ्टी बैंक इंडेक्स में 447 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह 44,436 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही मिडकैप इंडेक्स 327 अंक चढ़कर 39,446 अंक पर सेशन के अंत में बंद हुआ।

कौन रहे टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

निफ्टी पर टॉप लाभ पाने वालों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। फार्मा क्षेत्र को छोड़कर सभी रिजनल सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बिजली, मेटल, ऑटो, ऑयल एंड गैस, बैंक 1-2.7 प्रतिशत ऊपर रहे।

मार्केट का साप्ताहिक प्रदर्शन

शुक्रवार को मार्केट में आए उछाल ने बीते पांच सप्ताह के गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक प्रतिशत की बढ़त हुई। मिडकैप इंडेक्स ने भी सप्ताह में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज किया है। जबकि निफ्टी बैंक 0.3 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है। इस सप्ताह के टॉप लाभ पाने वाले मेट्लस और ऑटोमोबाइल शेयर रहे। इसमें मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिंडाल्को और एमएंडएम प्रमुख रहे। दूसरी ओर, डीआरएल, आरआईएल, एचयूएल, अदानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और डिविज़ लैब सप्ताह के लिए निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे। मिडकैप सेगमेंट में बीएचईएल, एमसीएक्स, वोडाफोन आइडिया, हिंद कॉपर और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस शीर्ष लाभ में रहे। इसके विपरीत टोरेंट फार्मा, पीएफसी, एचपीसीएल, एस्ट्रल और यूनियन बैंक को सप्ताहिक गिरावट का सामना करना पड़।

यह भी पढ़ें:

Good News: GDP ग्रोथ के बाद अब Moody's ने बढ़ाया भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...