I.N.D.I.A Mumbai Meeting: गठबंधन मिलकर लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मुंबई में पास हुआ प्रस्ताव

Published : Sep 01, 2023, 03:21 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 04:08 PM IST
india meet

सार

विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किया गया है कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा। 

I.N.D.I.A Meet Mumbai Resolution. विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किया गया है कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा। इसे लेकर गठबंधन की तरफ से प्रस्ताव पास कर दिया गया है।

 

 

I.N.D.I.A गठबंधन मिलकर लड़ेगा लोकसभा चुनाव

मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन इंडिया की मीटिंग में यह फैसला किया गया है कि I.N.D.I.A के बैनर तले पार्टियों का यह गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में सामूहिक तौर पर चुनाव लड़ेगा। इसके लिए गठबंधन ने दृढ़ संकल्प जारी किया है। यह प्रस्ताव इस बात पर जोर देता है कि सभी दल मिलकर एक साथ, संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा मीटिंग के दौरान ही इंडिया ब्लॉक समन्वय समिति का भी ऐलान करेगी और सीट-शेयरिंग को भी अंतिम रुप दिया जाएगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- छापे और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहें

विपक्षी गठबंधन की मीटिंग के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम, भारत की पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव हो एक साथ लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी। जल्द ही इसे पूरा भी कर लिया जाएगा। इंडिया की पार्टियां सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेती हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया की पार्टियां विभिन्न भाषाओं में जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के तहत प्रचार-प्रसार शुरू करेंगी। खड़गे ने कहा कि हो सकता है कि हमारी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ छापेमारी हो, गिरफ्तारियां भी हों लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें

INDIA की बैठक के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने ग्रुप फोटो में दिखाई एकजुटता, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़