INDIA गठबंधन के समन्वय समिति का ऐलान, जानिए 14 मेंबर्स की कमेटी में किसको किया गया शामिल...

Published : Sep 01, 2023, 03:21 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 05:43 PM IST
INDIA alliance meeting in Mumbai

सार

विपक्षी नेताओं ने मीटिंग में इंडिया की समन्वय समिति का ऐलान किया है। 13 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी अब इंडिया का संचालन करेगी।

INDIA Coordination committee: विपक्षी नेताओं ने मीटिंग में इंडिया की समन्वय समिति का ऐलान किया है। 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी अब इंडिया का संचालन करेगी। 14 सदस्यों में से 13 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। सीपीआईएम के प्रतिनिधि का नाम अभी नहीं आने की वजह से उनके नाम की घोषणा नहीं की गई है। कोआर्डिनेशन कमेटी के अलावा अन्य कई कमेटियों का भी गठन किया गया है। 

समन्वय समिति

1. KC वेणुगोपाल, कांग्रेस

2. MK स्टालिन, DMK

3. शरद पवार, NCP

4. संजय राउत, ShivSena

5. तेजस्वी यादव, RJD

6. अभिषेक बनर्जी, TMC

7. राघव चड्ढा, AAP

8. जावेद खान, SP

9. ललन सिंह, JDU

10. हेमंत सोरेन, JMM

11. डी राजा, CPI

12. उमर अब्दुल्ला, NC

13. महबूबा मुफ्ती, JKPDP

अलायंस में शामिल पार्टियों में सामंजस्य का करेगी काम

कोआर्डिनेशन कमेटी का काम अलायंस में शामिल पार्टियों के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा। कमेटी का मुख्य काम एक राष्ट्रीय एजेंडा को तैयार करना है। साथ ही अभियानों के तहत विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से चिंहित करने और साझा कार्यक्रम की ड्राफ्टिंग भी करना शामिल है।

2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो रहा रोडमैप

इंडिया अलायंस ने मुंबई मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी से सीधा मुकाबला करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की सहमति बनाई। कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन का उद्देश्य भी यही है। दूसरी ओर शुक्रवार को विपक्ष ने मीटिंग के शुरू होने से पहले, एक राष्ट्र-एक चुनाव के केंद्र सरकार के प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने कहा कि बीजेपी का कदम उनकी एकता के डर से प्रेरित है। यह प्रस्ताव, आम चुनावों को समय से पहले आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक साजिश थी।

इन कमेटियों का भी किया गया गठन

इंडिया की मुंबई मीटिंग में कोआर्डिनेशन कमेटी के अलावा कई अन्य कमेटियों का भी गठन किया गया है। इसमें कैंपेन कमेटी, रिसर्च वर्किंग ग्रुप, मीडिया वर्किंग ग्रुप के अलावा अन्य कमेटियों के सदस्यों के नामों का भी ऐलान किया गया है। पढ़िए किस कमेटी में किसको मिली जगह…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़