सार
INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग में महत्वपूर्ण कमेटियों का ऐलान किया गया। 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण कमेटियों का भी गठन किया गया है।
INDIA alliance Committees list: INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग में महत्वपूर्ण कमेटियों का ऐलान किया गया। 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण कमेटियों का भी गठन किया गया है। गठबंधन की कैंपेन कमेटी से लेकर रिसर्च कमेटी और मीडिया कमेटी भी गठित कर दी गई है।
INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी
1. गुरदीप सिंह सप्पल, कांग्रेस
2. संजय झा, जदयू
3. अनिल देसाई, एस.एस
4. संजय यादव, राजद
5. पीसी चाको, एनसीपी
6. चंपई सोरेन, झामुमो
7. किरणमय नंदा, एसपी
8. संजय सिंह, आप
9. अरुण कुमार, सीपीआई (एम)
10. बिनॉय विश्वम, सीपीआई
11. जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी, एनसी
12. शाहिद सिद्दीकी, रालोद
13. एनके प्रेमचंद्रन, आरएसपी
14. जी देवराजन, एआईएफबी
15. रवि राय, सीपीआई (एमएल)
16. तिरुमावलन, वीसीके
17. केएम कादर मोइदीन, आईयूएमएल
18. जोस के. मणि, केसी(एम)
19. टीएमसी (नाम बाद में देगी)
सोशल मीडिया वर्किंग ग्रुप
1. सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस
2. सुमित शर्मा, राजद
3. आशीष यादव, एसपी
4. राजीव निगम, एसपी
5. राघव चड्ढा, आप
6. अविंदानी, झामुमो
7. इल्तिजा मेहबूबा, पीडीपी
8. प्रांजल, सीपीएम
9. डॉ. भालचंद्रन कांगो, सीपीआई
10. इफरा जा, एनसी
11. वी अरुण कुमार, सीपीआई (एमएल)
12. टीएमसी (नाम बाद में देगी)
मीडिया वर्किंग ग्रुप
1. जयराम रमेश, कांग्रेस
2. मनोज झा, राजद
3. अरविंद सावंत, एसएस
4. जितेंद्र आह्वाड, एनसीपी
5. राघव चड्ढा, आप
6. राजीव रंजन, जदयू
7. प्रांजल, सीपीएम
8. आशीष यादव, एसपी
9. सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो
10.आलोक कुमार, झामुमो
11. मनीष कुमार, जदयू
12. राजीव निगम, एसपी
13. डॉ. भालचंद्रन कांगो, सीपीआई
14. तनवीर सादिक, एनसी
15. प्रशांत कन्नोजिया
16. नरेन चटर्जी, एआईएफबी
17. सुचेता डे, सीपीआई (एमएल)
18. मोहित भान, पीडीपी
19. टीएमसी (नाम बाद में देगी)
रिसर्च के लिए वर्किंग ग्रुप
1. अमिताभ दुबे, कांग्रेस
2. प्रो.सुबोध मेहता, राजद
3. प्रियंका चतुर्वेदी, शिवसेन
4. वंदना चव्हाण, राकांपा
5. केसी त्यागी, जदयू
6. सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो
7. जैस्मीन शाह, आप
8. आलोक रंजन, एसपी
9. इमरान नबी डार, एनसी
10. एडवोकेट आदित्य, पीडीपी
11. टीएमसी (नाम बाद में देगी)
14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी में आए 13 नाम
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को कोआर्डिनेट करने के लिए 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। फिलहाल, कमेटी के 13 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। सीपीआई एम के प्रतिनिधि का नाम अभी नहीं आया है। पढ़िए कौन-कौन है कोआर्डिनेशन कमेटी में…