INDIA गठबंधन के नेता मुंबई में दो दिनों के लिए करेंगे मीटिंग: डेट और वेन्यू किया गया तय

दो दिवसीय मीटिंग में गठबंधन के संयोजक और संचालन कमेटी का ऐलान किया जाना है। बीते दिनों बेंगलुरू मीटिंग में गठबंधन का नाम तय हुआ था।

INDIA alliance third meeting date: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश में गैर बीजेपी दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी मीटिंग मुंबई में होने जा रही है। दो दिनों के लिए देश के प्रमुख विपक्षी नेता देश की आर्थिक राजधानी में जुटेगे। 25 और 26 अगस्त को होने वाली दो दिवसीय मीटिंग में गठबंधन के संयोजक और संचालन कमेटी का ऐलान किया जाना है। बीते दिनों बेंगलुरू मीटिंग में गठबंधन का नाम तय हुआ था।

बेंगलुरू में 26 पार्टियों ने किया मंथन

Latest Videos

बेंगलुरू में 26 विपक्षी दलों के प्रमुख नेता लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति बनाने और अन्य मुद्दों पर मंथन के लिए जुटे थे। विपक्षी एकता की इस दूसरी मीटिंग में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहली बार पहुंची थीं। दो दिन की इस मीटिंग में विपक्षी गठबंधन का नाम फाइनल किया गया था। पहली मीटिंग पटना में आयोजित की गई थी। बेंगलुरू मीटिंग के पहले दिन सोनिया गांधी की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण मुद्दों में गठबंधन के नाम का ऐलान भी शामिल था। मीटिंग में विपक्षी मोर्चे का नाम भारतीय राष्ट्रीय डेवलपमेंट समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) का सुझाव दिया गया। इसे ही फाइनल कर लिया गया। दरअसल, इस मोर्चे के नाम का संक्षिप्त I-N-D-I-A होगा।

कांग्रेस को न नेतृत्व करने न ही प्रधानमंत्री बनने में दिलचस्पी: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि उनकी पार्टी को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के अध्यक्ष और पार्टी नेता पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग रहे हैं। हम 26 पार्टियां हैं, 11 राज्यों में सरकार में; बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं, उसने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें त्याग दिया। उन्होंने कहा कि हमारे आपसी मतभेद हैं लेकिन ये इतने बड़े नहीं हैं कि हम उनको किनारे नहीं रख सकते। आम आदमी के लिए, महंगाई से जूझ रहे मध्यम वर्ग के लिए, बेरोजगारी से जूझ रहे हमारे युवाओं के लिए, गरीबों के लिए अपने मतभेदों को पीछे छोड़ सकते हैं। पढ़िए किसने क्या कहा…

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar