कोरोना: कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू, मंत्री अनिल विज ने लगवाया पहला टीका

Published : Nov 20, 2020, 01:45 PM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 01:50 PM IST
कोरोना: कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू, मंत्री अनिल विज ने लगवाया पहला टीका

सार

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरा ट्रायल शुरू हो गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल बिज भी उन वॉलंटियर में शामिल हैं, जिनके ऊपर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। अनिल विज ने कहा कि तीसरे राउंड में लगभग 26000 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरा ट्रायल शुरू हो गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल बिज भी उन वॉलंटियर में शामिल हैं, जिनके ऊपर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। अनिल विज ने कहा कि तीसरे राउंड में लगभग 26000 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा।

अनिल विज ने लगवाया पहला टीका
कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल हरियाणा के रोहतक में शुरू किया गया। मंत्री अनिल विज ने पहला टीका लगवाया। देश में कुल 25 हजार 800 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल होना है। 

इससे पहले एक ट्वीट में अनिल विज ने कहा था, मुझे कल सुबह 11 बजे सिविल अस्पताल, अम्बाला कैंट में पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य के डॉक्टरों की एक टीम की विशेषज्ञ देखरेख में कोरोनावायरस वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगेगा। मैंने परीक्षण खुराक लेने के लिए खुद की इच्छा जाहिर की थी।
 

PREV

Recommended Stories

6 साल के बेटे की हत्या कर मां ने किया पुलिस को कॉल, पूरा इलाका SHOCKED
दफ्तरों में फटी जींस-स्लीवलेस पर बैन, कर्मचारियों को 'सभ्य' बनाने कर्नाटक सरकार का सर्कुलर