केरल में INDIA के घटक सीपीआई ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड और शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम में उतारे प्रत्याशी

केरल में सीपीआई ने चार सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सीपीआई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड और शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।

INDIA bloc crisis in Kerala: INDIA bloc के प्रमुख घटक कांग्रेस को हर राज्य में अपने गठबंधन दलों से भी सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल, पंजाब की तरह अब केरल में गठबंधन दल आमने-सामने हैं। केरल में सीपीआई ने चार सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सीपीआई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड और शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।

सीपीआई ने इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Latest Videos

सीपीआई ने तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ पनियन रवींद्रन को प्रत्याशी बनाया है। त्रिशुर सीट पर वीएस सुनील कुमार को प्रत्याशी बनाया तो मवेलिकारा से अरुण कुमार सीपीआई प्रत्याशी होंगे। इसी तरह वायनाड सीट पर ऐनी राजा को सीपीआई ने उतारा है।

वायनाड में राहुल के खिलाफ कौन?

वायनाड में सीपीआई ने ऐनी राजा को प्रत्याशी बनाया है। ऐनी राजा, सीपीआई की महासचिव डी राजा की पत्नी हैं। डी राजा, INDIA bloc के समन्वय समिति के अलावा चुनाव रणनीति समिति के भी सदस्य हैं। ऐनी राजा, भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन यानी एनएफआईडब्ल्यू की महासचिव हैं। वह मूल रूप से कन्नूर के इरिट्टी की रहने वाली हैं। वामपंथी पृष्ठभूमि वाली ईसाई परिवार से ऐनी का ताल्लुक है।

केरल में है 20 सीटें

केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। सीपीआई ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी चार सीटों पर प्रत्याशी उतारा था लेकिन एक भी सीट नहीं मिली थी। कांग्रेस को यहां 15 सीट मिली थी। जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को दो सीटें मिली थीं। सीपीआई एम, केसी एम और आरएसपी को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।

कई राज्यों में समझौता फाइनल

इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस का यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता फाइनल हो चुका है। कांग्रेस यहां 17 सीटों पर लड़ेगी तो समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में  भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। यहां 4-3 फार्मूले पर समझौता हुआ है। हालांकि, पंजाब में दोनों अलग-अलग लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें:

भारत में एंट्री को लेकर यूके की यूनिवर्सिटी में कश्मीरी पंडित प्रोफेसर निताशा कौल का बड़ा आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts