गुजरात में आप-कांग्रेस समझौते के बाद दिग्गज नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज हुईं अपसेट, जानिए कारण...

काफी दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल या बेटी मुमताज पटेल को मैदान में उतारेगी लेकिन अचानक से सीट को समझौता में आप के खाते में देने से स्थानीय स्तर पर असंतोष भी है।

नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कई राज्यों में सीटों को लेकर समझौता फाइनल हो चुका है। गुजरात में भी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को एक सीट दिया है। गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस सीट के आप के खाते में जाने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अपने पिता के प्रभाव वाली सीट को वह और जिला कमेटी बचा नहीं सके इसका अफसोस है।

ट्वीटर पर साझा किया असंतोष...

Latest Videos

मुमताज पटेल ने भरूच सीट को लेकर जिला कॉडर और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहराई से माफी मांगती हूं। मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं।

मुमताज ने लिखा: एक साथ मिलकर, हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे। हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

लगातार सात बार से बीजेपी भरूच सीट पर जीत रही

भारतीय जनता पार्टी भरूच सीट को लगातार सात बार से बरकरार रखी है। यहां बीजेपी को हराना गठबंधन व विपक्षी दलों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है। काफी दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल या बेटी मुमताज पटेल को मैदान में उतारेगी लेकिन अचानक से सीट को समझौता में आप के खाते में चला गया। इसके बाद क्षेत्र में असंतोष उपजा है। 

दरअसल, इंडिया गठबंधन के लिए सीटों का बंटवारा एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम बना हुआ है। कांग्रेस को हर राज्य में क्षेत्रीय दलों के साथ सीट शेयरिंग में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कांग्रेस ने गठबंधन की प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए हर राज्य में क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता देते हुए उनकी डिमांड को पूरा करने की कोशिश की है। 

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस का बड़ा आरोप-बीजेपी को चंदा देने के लिए मोदी सरकार ने 30 कंपनियों पर ईडी-सीबीआई का रेड करवाया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu