विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है। इस मीटिंग में कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा कर चुनावी रणनीति तैयार की जानी है।
INDIA bloc meeting: इंडिया (INDIA) गठबंधन की नई दिल्ली की महत्वपूर्ण मीटिंग में संयोजक के नाम पर चर्चा होगी। गुरुवार को प्रस्तावित यह मीटिंग वर्चुअल होगी। मीटिंग में सीटों के बंटवारे से लेकर संयोजक के नाम तय होने के लिए मंथन किया जाएगा। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है। इस मीटिंग में कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा कर चुनावी रणनीति तैयार की जानी है।
INDIA गठबंधन की चार मीटिंग्स
विपक्षी गठबंधन INDIA की चार मीटिंग्स हो चुकी है। विपक्षी दल सबसे पहले पटना में बीते साल 23 जून को एक मंच पर मिले थे। इसके बाद दूसरी मीटिंग बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को हुई थी। तीसरी मीटिंग मुंबई तो चौथी मीटिंग बीते साल ही 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई थी।