
24 सितंबर सुबह की बड़ी खबरें: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत ही दुनियाभर में चल रहे युद्धों को समाप्त करवा सकता है। मेलोनी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की वैश्विक भूमिका की सराहना की और कई अन्य बातें भी कहीं। 24 सितंबर की अन्य बड़ी खबरों की बात हो तो पटना में कांग्रेस कार्यसमिति बैठक को लेकर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच राहुल गांधी भी बुधवार की सुबह दिल्ली से रवाना हो गए। इस बैठक में कई अहम मामलों पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस नेता इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं।