भारत की ब्रिटेन से मांग, कहा- नीरव मोदी और विजय माल्या को जल्द भारत को सौंपें

भारत ने किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख विजय माल्या और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को जल्द भारत को सौंपने की ब्रिटेन सरकार से मांग की है।

नई दिल्ली.  भारत ने किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख विजय माल्या और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को जल्द भारत को सौंपने की ब्रिटेन सरकार से मांग की है। भारत के विदेश सचिव हर्षव‌र्द्धन श्रृंगला ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान इन दोनों के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल और दक्षिण एशिया मामलों से संबंधित विदेश मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद सहित कई मंत्रियों से वार्ता की।

यहां हुई वार्ता की जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने बताया कि हमने ब्रिटेन के मंत्रियों को जानकारी दे दी है कि विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में भारत ने ब्रिटेन में सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर दिया है। ऐसी स्थिति में हम चाहते हैं कि दोनों को शीघ्र ही भारत को सौंप दिया जाए। हमने यह भी बता दिया है कि इन दोनों का प्रत्यर्पण भारत के लिए अहम मामला है।

Latest Videos

ब्रिटेन में जमानत पर है विजय माल्या
विजय माल्या बंद हो चुकी किंग फिशर एयर लाइन द्वारा भारतीय बैंकों से ऋण लिए जाने के संबंध में दर्ज धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में भारत में वांछित है। फिलहाल वह ब्रिटेन में जमानत पर है। नीरव मोदी लंदन की वड़्सवर्थ जेल में बंद है। वह पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में भगोड़ा घोषित है। पेरिस और बर्लिन की यात्रा के बाद विदेश सचिव श्रृंगला लंदन पहुंचे। यहां पर उन्होंने भारत-ब्रिटेन की पार्टनरशिप में बन रही वैक्सीन सहित कई मुद्दों पर भी बातचीत की।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह