"जमीन से और भी ज्यादा खूबसूरत है भारत" पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री ने ताज महल का किया दौरा

Taj Mahal: प्रसिद्ध भौतिकविद ब्रायन ग्रीन और पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री माइक मासिमीनो ने भारत की वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विरासत की तारीफ की। 

Taj Mahal: भारत की शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान के अनोखे तरीके की तारीफ करते हुए मशहूर भौतिकविद और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ब्रायन ग्रीन ने कई बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए बेहद जोश और लगन से काम कर रहे हैं।

नासा अंतरिक्ष यात्री ने कही ये बात

उन्होंने कहा, "भारत में विज्ञान और नवाचार के प्रति जो जुनून मैंने देखा है वह अद्वितीय है। यहां के छात्रों की ऊर्जा और जिज्ञासा वास्तव में प्रेरणादायक है।" यह बयान उन्होंने ताज महल की यात्रा के दौरान दिया जिसे संस्कृति मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर साझा किया। पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री माइक मासिमीनो ने कहा,"भारत जमीन से और भी खूबसूरत लगता है।" उन्होंने भारत की सुंदरता की तारीफ करते हुए ताज महल की शानदार कारीगरी को सराहा और इसे भारत की महान इंजीनियरिंग और डिज़ाइन परंपरा का प्रतीक बताया।

Latest Videos

ब्रायन ग्रीन और माइक मासिमीनो इन दिनों भारत यात्रा पर

ब्रायन ग्रीन और माइक मासिमीनो इन दिनों भारत की विज्ञा, शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत को करीब से जानने के लिए देश की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने ताज महल का दौरा किया और भारत के विज्ञान, इंजीनियरिंग और उत्कृष्ट कारीगरी में हुई प्रगति की सराहना की।

यह भी पढ़ें: मायावती का बड़ा फैसला! सभी पदों से हटाए गए भतीजे आकाश आनंद 9

दो NASA अंतरिक्ष मिशनों का हिस्सा रह चुके हैं माइक मासिमीनो

माइक मासिमीनो दो NASA अंतरिक्ष मिशनों का हिस्सा रह चुके हैं। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है और वर्तमान में कोलंबिया विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। मंत्रालय ने बताया कि वह अंतरिक्ष से ट्वीट करने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री हैं और उन्होंने 2002 और 2009 में हबल स्पेस टेलीस्कोप की सर्विसिंग मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रसिद्ध भौतिकविद डॉ. ब्रायन ग्रीन और पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री माइक मासिमीनो ने हाल ही में ताज महल का दौरा किया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
ED के सामने पे्श नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे, जानें क्यों? #shorts