21 जून को पीएम मोदी के आह्वान पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुआ। पहले दिन ही रिकॉर्ड 90.86 लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए।
नई दिल्ली। देश में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले दिन रिकॉर्ड 90 लाख से अधिक डोज देने के बाद लगातार पचास लाख से ऊपर का आंकड़ा वैक्सीनेशन डोज का आ रहा है। गुरुवार को 60 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन के डोज लगे। डेटा में कुछ लाख की बढ़ोतरी भी हो सकती है क्योंकि बहुत से राज्यों में डेटा फीडिंग में देरी होती है।
21 जून को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुआ
21 जून को पीएम मोदी के आह्वान पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हुआ। पहले दिन ही रिकॉर्ड 90.86 लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए। अगले दिन आंकड़ों में थोड़ी कमी देखी गई लेकिन फिर भी 54.22 लाख वैक्सीन देश भर में लगे। 23 जून को 64.83 लाख वैक्सीन लगे तो 24 जून को 60 लाख से अधिक वैक्सीन का आंकड़ा दर्ज हो चुका है।
गुरुवार को यूपी सबसे आगे
वैक्सीन लगाने में गुरुवार को यूपी सबसे आगे रहा। यहां 8.51 लाख वैक्सीन एक दिन में लगे।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona