JIMEX: समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए भारत-जापान मिलकर करेंगे अभ्यास

जनवरी 2012 में शुरू हुए JIMEX श्रृंखला के अभ्यास का एक अन्य संस्करण सितंबर 2020 में आयोजित किया गया था।

 

नई दिल्ली। भारत-जापान (India-Japan) समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास का पांचवां संस्करण, JIMEX, 6 अक्टूबर से अरब सागर में शुरू होगा। अभ्यास में दोनों देशों के नौसैनिक बल हथियार फायरिंग, सतह, पनडुब्बी रोधी और वायु युद्ध अभ्यास और क्रॉस-डेक हेलीकॉप्टर संचालन करेंगे।

दरअसल, भारतीय नौसेना और जापान समुद्री आत्मरक्षा बल के बीच अभ्यास शुरू हुआ यह अभ्यास विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा सहयोग पर केंद्रित होगा। यह अभ्यास 8 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। 

Latest Videos

अभ्यास का उद्देश्य परिचालन प्रक्रियाओं की साझा समझ विकसित करना और समुद्री संचालन के पूरे स्पेक्ट्रम में उन्नत अभ्यासों के माध्यम से अंतर-संचालन को और बढ़ाना है।

आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तेग तैनात

भारतीय नौसेना ने अभ्यास के लिए स्वदेश निर्मित मिसाइल स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस कोच्चि और मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तेग को तैनात किया है। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट रियर एडमिरल अजय कोचर भारतीय पक्ष का नेतृत्व करेंगे।

जापानी MSDF का प्रतिनिधित्व इज़ुमो क्लास हेलीकॉप्टर वाहक कागा और मिसाइल विध्वंसक मुरासामे द्वारा किया जाएगा। जापानी नौसैनिक बल की कमान रियर एडमिरल इकेउची इज़ुरु, कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला - 3 (CCF-3) के पास होगी। नौसेना के जहाजों के अलावा, P8I लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर और IAF के मिग-29K फाइटर जेट जैसे विमान अभ्यास का हिस्सा होंगे।

जनवरी 2012 में शुरू हुए JIMEX श्रृंखला के अभ्यास का एक अन्य संस्करण सितंबर 2020 में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें: 

यूनिसेफ रिपोर्ट: भारत में 15 से 24 साल के युवकों में 14 प्रतिशत बेहद उदास

दुनिया की आधुनिकतम डिफेंस सिस्टम से लैस होगी भारतीय वायुसेना, 400 किमी तक एक साथ 36 टारगेट को करेगा ध्वस्त

पेंडोरा पेपर लीक्स की निगरानी के लिए मल्टी इन्वेस्टिगेटिंग ग्रुप, सीबीडीटी चेयरमैन होंगे अध्यक्ष

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा