हैकर्स ने मौसम विभाग की ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट कर दी यह मैसेज, डीजी को देना पड़ा बयान

Published : Apr 09, 2022, 10:27 PM IST
हैकर्स ने मौसम विभाग की ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट कर दी यह मैसेज, डीजी को देना पड़ा बयान

सार

हैकर्स ने भारतीय मौसम विभाग के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया है। हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद उससे  पोस्ट भी लिख दी है। 

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के आफिशियल ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है। मौसम विभाग का अपडेट देने वाले हैंडल से किसी एनएफटी ट्रेडर्स कम्यूनिटी की ड्रा संबंधित प्रचार पोस्ट की गई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर-जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मौसम विभाग की अधिकारिक हैंडल को हैक कर लिया गया है। हम सब उसे फिर से रेस्टोर करने में लगे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?