
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के आफिशियल ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है। मौसम विभाग का अपडेट देने वाले हैंडल से किसी एनएफटी ट्रेडर्स कम्यूनिटी की ड्रा संबंधित प्रचार पोस्ट की गई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर-जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मौसम विभाग की अधिकारिक हैंडल को हैक कर लिया गया है। हम सब उसे फिर से रेस्टोर करने में लगे हैं।