1- यह पनडुब्बी इतना ताकतवर है कि चीनी नौसेना के जहाज इससे खौफ खाएंगे। इस पनडुब्बी को प्रोजेक्ट-75 के स्कॉर्पीन प्रोग्राम के तहत तैयार किया गया है। स्कॉर्पीन क्लास की छह पनडुब्बियों का निर्माण होना है। वागीर पांचवीं पनडुब्बी है। इससे पहले कलवरी, खंडेरी, करंज और वेला को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। छठी पनडुब्बी का नाम 'वागशीर' है।