RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- 'ये ना सोचें कि देश हमें क्या दे रहा, यह सोचें कि हम देश को क्या दे रहे हैं'

देश भर में आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया है। वहीं अलग-अलग राज्यों में भी झंडारोहण किया गया। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने ध्वजारोहण के बाद कई बातें कही हैं।
 

Manoj Kumar | Published : Aug 15, 2022 6:14 AM IST / Updated: Aug 15 2022, 04:19 PM IST

नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि भारत को काफी संघर्ष के बाद आजादी मिली और उसे आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद महाराष्ट्र के नागपुर शहर में आरएसएस मुख्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि भारत देश, दुनिया को शांति का संदेश देगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे सकते हैं, बजाय इसके कि देश या समाज उन्हें क्या दे रहा है।

गर्व और संकल्प का दिन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज गर्व और संकल्प का दिन है। देश को बहुत संघर्ष के बाद आजादी मिली है, इसे अब आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। कहा कि जो लोग स्वतंत्र होना चाहते हैं उन्हें हर चीज में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। भागवत ने कहा कि आरएसएस ने देश भक्ति के बारे में जागरूकता पैदा करने और देश के लोगों में इसे आत्मसात करने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि आपको दुनिया के साथ संबंध बनाए रखने की जरूरत है लेकिन अपनी शर्तों पर। इसके लिए आपको सक्षम बनने की जरूरत है। जो स्वतंत्र होना चाहते हैं उन्हें भी अपनी सुरक्षा के संबंध में सक्षम होना चाहिए। भागवत ने कहा कि तिरंगा बताता है कि देश कैसा होना चाहिए। 

Latest Videos

दुनिया में शांति का संदेश देगा भारत
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि यह देश दूसरों पर शासन नहीं करेगा, यह दुनिया भर में प्यार फैलाएगा और दुनिया के हित के लिए बलिदान करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण नहीं हो जाता, लोगों को यह नहीं पूछना चाहिए कि देश और समाज उन्हें क्या देता है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपको यह सवाल छोड़कर खुद से पूछना चाहिए कि मैं अपने देश और समाज को क्या दे रहा हूं। अपनी खुद की प्रगति के बीच हमें देश और समाज की प्रगति के बारे में सोचते हुए अपना जीवन जीना चाहिए। यही जरूरत है।

दुनिया भारत को देखेगी
मोहन भागवत ने कहा कि जिस दिन हम सभी इस संकल्प के साथ कि हम देश को क्या दे रहे हैं, जीना शुरू कर देंगे, तब देश बदल जाएगा। इसमें कोई शक नहीं कि पूरी दुनिया ही भारत को हैरानी से देखेगी। आत्मनिर्भर, समृद्ध और शोषण मुक्त बनने के बाद देश शांति और खुशहाली का रास्ता दिखाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के कुछ स्वयंसेवक और प्रचारक भी मौजूद रहे। आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेशमबाग एरिया में स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति में कार्यक्रम भी आयोजित किया है।

यह भी पढ़ें

'जब धरती से जुड़ेंगे, तभी तो आसमान में उड़ेंगे' पढ़ें पीएम मोदी के भाषण के 10 शानदार कोट्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले