डल झील की धुंध से लेकर साइक्लोन की दहशत तक, 12 तस्वीरें जो बयां कर रही देश की कहानी

Bimla Kumari   | ANI
Published : Nov 30, 2025, 09:06 PM IST

रविवार को पूरे देश में मौसम और हालात ने अलग-अलग तरह की तस्वीर पेश की-डल झील पर ठंडी धुंध, साइक्लोन दितवाह की तेज़ लहरें, शिमला में लैंडस्लाइड, अहमदाबाद और कोलकाता में मैराथन, जबकि NDRF ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत अभियान चलाया।

PREV
110

मोरीगांव में पोबितोरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में एक भारतीय एक सींग वाला गैंडा पानी के गड्ढे को पार करता हुआ। 

210

रविवार को श्रीनगर में डल झील पर ठंडी, धुंधली सर्दियों की सुबह में नाविक नाव चला रहे हैं। 

310

रविवार को अहमदाबाद में अडानी अहमदाबाद मैराथन के 9वें एडिशन के दौरान प्रतिभागी दौड़ते हुए।

410

रविवार को सिलीगुड़ी में एक नीले गले वाला बारबेट पक्षी एक पेड़ की टहनी पर बैठा हुआ है। 

510

नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के लोग रविवार को साइक्लोन दितवाह की वजह से आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर राहत अभियान चला रहे हैं। 

610

रविवार को कोलकाता में BG कोलकाता हाफ मैराथन में फन रन के लिए तैयार लोग।

710

रविवार को पुडुचेरी में साइक्लोन दितवाह की वजह से समुद्र किनारे ऊंची लहरों का नज़ारा।

810

रविवार को पुडुचेरी में साइक्लोन दितवाह की वजह से ऊंची लहरों के टकराने पर समुद्र किनारे लोग।

910

शनिवार को शिमला में भट्टाकुफर इलाके का एक नज़ारा, जब लोगों ने आरोप लगाया कि ट्विन टनल प्रोजेक्ट के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के चल रहे कंस्ट्रक्शन काम की वजह से ज़मीन धंस रही है, घरों में दरारें आ रही हैं और मौजूदा सड़क के स्ट्रक्चर को नुकसान हो रहा है।

1010

रविवार को कोलकाता में वर्ल्ड एड्स डे से पहले एक सोशल कॉज़ के लिए ऑफ़र और EIMG के साथ मिलकर आयोजित एक कॉन्वॉय के दौरान एक विज़िटर विंटेज कारों की तारीफ़ करता हुआ।

Read more Photos on

Recommended Stories