तमिलनाडु में दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। हादसा रविवार शाम को शिवगंगा जिले के कुम्मनगुडी के पास तिरुपत्तूर उत्कोट्टम में हुआ, जहां विपरीत दिशा से आ रही दो सरकारी बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई।

चेन्नई। तमिलनाडु में दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे शिवगंगा जिले के कुम्मनगुडी के पास तिरुपत्तूर उत्कोट्टम में हुआ, जहां विपरीत दिशा से आ रही दो सरकारी बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कई लोग बसों में ही फंसे रह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर आम लोगों और सुरक्षित बचे यात्रियों की मदद से कई घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया।

तिरुपत्तूर इलाके में हुई बसों की भिड़ंत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा पिल्लैयारपट्टी से करीब 5 किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में हुआ। एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की तरफ जा रही थी। दुर्घटना वाली जगह के वीडियो में जमीन पर एक लाइन में लाशें पड़ी दिख रही हैं। एक महिला बस के अगले हिस्से से कूदती हुई नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य महिला जमीन पर बैठी थी और उसके माथे से खून टपक रहा था।

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में किया एडमिट

सूत्रों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन नंबर TN 39 N 0198 वाली बस कांगेयम से कराईकुडी की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बस TN 63 N 1776 कराईकुडी-डिंडीगुल रूट पर चल रही थी। जब दोनों बसें विवेकानंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास थीं, तो उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। गंभीर रूप से घायलों को कराईकुडी सरकारी हॉस्पिटल, तिरुपत्तूर सरकारी हॉस्पिटल और शिवगंगा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें अभी इमरजेंसी मेडिकल मदद मिल रही है। शिवगंगा डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस और तिरुपत्तूर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस समेत सीनियर अधिकारी बचाव काम को देखने मौके पर पहुंचे। 

एक हफ्ते के भीतर तमिलनाडु में दूसरी बड़ी बस दुर्घटना

एक हफ्ते के अंदर दक्षिणी तमिलनाडु में सरकारी और प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की यह दूसरी बड़ी टक्कर है। पिछले हफ्ते, तेनकासी जिले में दो प्राइवेट बसों के आपस में टकराने से 6 लोगों की मौत हो गई थी।