
India UNSC TRF evidence: भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के सामने पाकिस्तान के आतंकवाद से जुड़ी नई और ठोस जानकारी पेश करेगा। यह कदम पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने और TRF को एक वैश्विक आतंकवादी संगठन के तौर पर घोषित कराने की दिशा में अहम कदम है।
भारत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप TRF को UNSC में संरक्षण देने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने UNSC के उस बयान में TRF का नाम शामिल करने से इनकार कर दिया था, जिसमें 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, की निंदा की गई थी।
TRF पहले ही आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है। यह, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद इसने जम्मू-कश्मीर में आतंकी भर्तियों, टारगेट किलिंग्स, हथियारों की तस्करी और ग्रेनेड हमलों की कमान संभाली। भारत TRF के सदस्यों पर यात्रा प्रतिबंध और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करेगा।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने शुरू किया 'ऑपरेशन सिंदूर', जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले (Precision Strikes) किए गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए कहा कि यदि स्थिति नियंत्रित नहीं होती तो लाखों लोगों की जान जा सकती थी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अमेरिका ने शांति वार्ता में भूमिका निभाई है, हालांकि भारत पहले ही कश्मीर पर किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को सिरे से नकार चुका है।
शनिवार को पाकिस्तान ने DGMOs के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारत इन उल्लंघनों को बेहद गंभीरता से लेता है। हमारी सेना को स्पष्ट निर्देश हैं कि यदि पुनरावृत्ति हुई तो सख्ती से निपटा जाएगा।