यूएन का पाकिस्तान को झटका, कहा- भारत-पाक बातचीत से सुलझाएं कश्मीर मुद्दा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मामले को लेकर कहा था कि ये भारत और पाकिस्तान का अपना मामला है। इसमें किसी तीसरी पार्टी को शामिल होने की जरूरत नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2019 11:16 AM IST / Updated: Sep 11 2019, 05:21 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताई है। उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे कश्मीर मुद्दे को आपसी बातचीत से निपटाएं।

यूएन के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने फ्रांस में हुए जी-7 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुटेरस के बीच मुलाकात हुई थी। साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मामले को लेकर बात की थी। 

Latest Videos

गुटेरस ने पाक के प्रतिनिधि से की थी मुलाकात

प्रवक्ता ने कहा कि यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी के अनुरोध पर गुटेरस ने उनसे कश्मीर मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी। इस दौरान भी उन्होंने बातचीत करने का ही सुझाव दिया था। हालांकि वे अब भी दोनों देशों की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत करने की अपील की। 

मध्यस्थता पर बोले प्रवतक्ता 

यूएन के प्रवक्ता से मध्यस्थता को लेकर सवाल किया गया कि इस महीने के बाद यूएन जनरल असेंबली में पीएम मोदी और इमरान खान मौजूद रहेंगे तो इस दौरान क्या गुटेरस मध्यस्थता का काम करेंगे? इस पर प्रवक्ता डुजारिक ने कहा, आप सभी मध्यस्थता पर हमारी पोजिशन जानते हैं। हम इस मामले पर दोनों तरफ से समान रहेंगे। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यूएन के 42वें सेसन में भारत-पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को लेकर जेनेवा में ह्यूमन राइट्स काउंसिल में आमने-सामने होंगे।

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मामले को लेकर कहा था कि ये भारत और पाकिस्तान का अपना मामला है। इसमें किसी तीसरी पार्टी को शामिल होने की जरूरत नहीं है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 5 अगस्त को हटाया गया था, जिसके बाद से पाकिस्तान ने चीन से लेकर यूएन तक का दरवाजा खटखटाया और आखिर में उसे मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद पाक पीएम इमरान खान ने परमाणु हमले की भी भारत को धमकी दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा