
जम्मू-कश्मीर. operation sindoor latest news : ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान अब घटिया हरकतों पर उतर आया है। वह लगातार सीमावर्ती इलाकों में हमले करके बेकसूर लोगों को अपना निशाना बना रहा है। अब बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के रिहायशी इलाकों में सीमा पार से गोलाबारी की है। जम्मू-कश्मीर में हुई इस गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने दी है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस गोलीबारी में अफसर समेत पांच लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल भी हैं।
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने उमर अबदुल्ला ने गोलीबारी की जानकारी देते हुए कहा-जम्मू-कश्मीर में हुई इस गोलाबारी में राजौरी प्रशासन सेवा के जिस अधिकारी की मौत हुई है, वह अफसर शुक्रवार को राज्य के डिप्टी सीएम के साथ जिले का जायजा ले रहे थे। एक दिन पहले वह मेरी ऑनलाइन मीटिंग में भी शामिल थे। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई।
बता दें कि पाकिस्तान सेना पिछले दो दिन से राजौरी, पुंछ, उरी, कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टरों में मोर्टार और तोपों से भारी गोलाबारी की जो अभी तक जारी है। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर समेत कई रिहायशी इलाकों में हमले कर रहा है। वहीं पंजाब-गुजरात के सीमावर्ती एरिया में भी उसकी हरकतें शुरू हो चुकी हैं।