जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें

Published : Dec 05, 2025, 11:12 PM IST

इस फोटो गैलरी में 5 दिसंबर की देश भर की खास बातें हैं- वाइल्डलाइफ एक्टिविटीज़, किसानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी, फ्लाइट कैंसल होने से होने वाली परेशानी, राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन…हर फोटो एक कहानी कहती है।

PREV
19

गुरुवार को मोरीगांव के पोबितोरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में माइग्रेटरी पक्षियों के बीच एक जंगली भैंसा देखा गया। 

29

बुधवार को नादिया में खेत में कटाई के बाद धान का गट्ठा ले जाता एक किसान।

39

शुक्रवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट सर्विस कैंसिल होने के कारण फ्लाइट के यात्री अपने सामान के साथ इंतजार करते हुए। 

49

शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन के दौरान रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

59

नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ में चल रहे इंडिया-नेपाल जॉइंट एक्सरसाइज 'सूर्यकिरण' के दौरान ह्यूमनिटेरियन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ (HADR) कैप्सूल किया, जिसमें अचानक आई बाढ़, भूकंप में स्ट्रक्चर के गिरने, नदी-बचाव ऑपरेशन और ऐसे ही हालात में सटीक बचाव ड्रिल दिखाई गईं।

69

शुक्रवार को मुंबई में, जब एयर पॉल्यूशन ने इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, तो मरीन ड्राइव का एक नज़ारा। 

79

कोलकाता में कोहरे वाली सुबह में गंगा नदी में एक नाव चल रही है।

89

इंडियन आर्मी के कोर ऑफ़ इंजीनियर्स (7 इंजीनियर रेजिमेंट) के मेजर राजप्रसाद RS ने शुक्रवार को “सैपरस्काउट Ver 2.0” नाम का एक स्वदेशी मल्टी यूटिलिटी अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल बनाया है, जो माइन डिटेक्शन, पेलोड कैरिज, रेकी और सर्विलांस, व्हीकल-बेस्ड माइन स्कैटरिंग में सक्षम है। 

99

शुक्रवार को अमृतसर में कई अहम मुद्दों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य भर में 'रेल रोको' प्रोटेस्ट के दौरान किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के किसानों को रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश करते एक पुलिस अधिकारी।

Read more Photos on

Recommended Stories