भारत में डेली एवरेज वैक्सीनेशन डोज विश्व के 18 देशों के कुल वैक्सीनेशन संख्या से अधिक है।
नई दिल्ली। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत मजबूत स्थिति में पहुंचता दिख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे भारत में वैक्सीनेशन का एक नया रिकार्ड भी बना है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ढाई करोड़ डोज को पार कर गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को वैक्सीन का 20016832 डोज दिया गया है। CoWIN पोर्टल के मुताबिक, देर रात 12 बजे तक वैक्सीन की 2 करोड़ 50 लाख 10 हजार 390 डोज लगाई जा चुकी थीं।
भारत ने ढाई करोड़ वैक्सीनेशन का सिंगल डे रिकार्ड ही नहीं बनाया है बल्कि वैक्सीनेशन में यूरोप सहित कई देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत में अबतक 784 मिलियन डोज वैक्सीन लगाई गई है जबकि यूरोप अभी तक 777 मिलियन डोज वैक्सीन ही लगा सका है।
पीएम के जन्मदिन पर चलाया गया था कैंपेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi) के मौके पर मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में महावैक्सीनेशन कैम्पेन चलाया गया। भाजपा इसे सेवा से समर्पण कैंपेन के रूप में चला रही है। यह 17 से 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन में (corona vaccination) में फिर इतिहास रचा गया।शुक्रवार को सिर्फ आधे दिन में 1 करोड़ से अधिक डोज लगाए गए। जबकि शाम होते होते यह आंकड़ा दो करोड़ को पार कर गया। यह एक दिन में लगने वाली वैक्सीन का रिकार्ड है।
27 अगस्त से 7 सितंबर तक तीन बार एक करोड़ का रिकार्ड किया था पार
दरअसल, दो करोड़ का रिकार्ड एक दिन में बनाने के पहले भी भारत ने तीन बार एक करोड़ रिकार्ड वैक्सीनेशन किया है। तीनों बार देश में एक करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया गया। पहली बार 27 अगस्त को 1.03 करोड़ लोगों ने 24 घंटे के अंदर टीका लगवाया था। उस दिन उत्तर प्रदेश में 29.62 लाख, कर्नाटक में 11.03 लाख, महाराष्ट्र में 9.89 लाख, हरियाणा में 6.11 लाख और पश्चिम बंगाल में 5.53 लाख लोगों ने टीका लगवाया था। दूसरी बार 31 अगस्त को करीब 1.09 करोड़ डोज वैक्सीनेशन कर नया रिकार्ड बनाया गया। इसके बाद तीसरी बार 6 सितंबर को 1.13 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।
इन देशों से बहुत आगे है भारत
नार्थ अमेरिका में 593 मिलियन डोज वैक्सीन अभी तक लगाई गई है जबकि साउथ अमेरिका में 403 मिलियन डोज वैक्सीनेशन हो सका है। अफ्रीका में अभी तक 129 मिलियन डोज वैक्सीन लगाई गई है जबकि ओसिनिया में 30 मिलियन वैक्सीन डोज दी गई है।
भारत डेली डोज में भी सबसे आगे
भारत में डेली एवरेज वैक्सीनेशन डोज विश्व के 18 देशों के कुल वैक्सीनेशन संख्या से अधिक है। यूके, कनाडा, इटली, फ्रांस, आस्ट्रेलिया समेत 18 देशों में डेली लग रहे वैक्सीन डोज की कुल संख्या से अधिक भारत में डेली वैक्सीन लगाई जा रही है। इन 18 देशों में 8.17 मिलियन वैक्सीन डोज डेली लगाई जा रही है जबकि इंडिया में अकेले 8.54 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है।
18 देशों में कितना-कितना वैक्सीन डेली?
जापान में 1.42 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है। जबकि यूएसए में 0.79 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, इंडोनिशया में 1.31 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, जर्मनी में 0.18 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, रूस में 0.39 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, कनाडा में 0.09 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, फ्रांस में 0.28 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, स्वीट्जरलैंड में 0.03 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, स्पेन में 0.23 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, यूके में 0.11 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, ब्राजील में 1.38 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, सऊदी अरब में 0.21 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, आस्ट्रेलिया में 0.28 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, न्यूजीलैंड में 0.06 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जा रही है। अर्जेंटिना में 0.11 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, इटली में 0.24 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन तो दक्षिण अफ्रीका में 0.17 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन, तुर्की में 0.63 मिलियन वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जा रही है।
भारत में वैक्सीनेशन की डेली शॉट
देश में 8.54 मिलियन वैक्सीन डेली लगाई जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले 1.09 करोड़ डोज वैक्सीनेशन कर नया रिकार्ड बनाया गया है। एक करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन एकदिन में कराने का देश में कई बार रिकार्ड बन चुका है। कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का किया ऐलान, जितेंद्र सिंह बनाए गए चेयरमैन