इंडिया ने बनाया एक दिन में 85 लाख वैक्सीनेशन का रिकार्डः एमपी टाॅप पर, दिल्ली रहा फिसड्डी

पीएम मोदी ने एक दिन में रिकार्ड ब्रेकिंग 8.5 मिलियन वैक्सीन डोज देने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत और कारगर हथियार है। पीएम ने वैक्सीन लगवाने वालों को शुभकामनाएं दी है और फ्रंटलाइन वारियर्स को सराहा है। 

नई दिल्ली। सोमवार को नई गाइडलाइन के अनुसार शुरू हुए वैक्सीनेशन के पहले दिन रिकार्ड डोज लगाया गया। एक दिन में 85 लाख डोज का रिकार्ड देश ने बनाया। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध डेटा के अनुसार 85.15 लाख डोज एक दिन में लगे। इसके पहले 5 अप्रैल को करीब 43 लाख वैक्सीन लगाई गई थी। रिकार्ड वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने भी खुश होते हुए ट्वीट कर सबको शुभकामनाएं दी थी।

मध्य प्रदेश नें मारी बाजी

Latest Videos

एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश सबसे अव्वल रहा। एमपी ने रिकार्ड 16.70 लाख वैक्सीन लगवाया। जबकि कर्नाटक 11.11 लाख वैक्सीन डोज के साथ दूसरे नंबर पर रहा। एमपी ने अकेले 20 प्रतिशत वैक्सीन लगवा दिया। यूपी इस रिकार्ड को बनाने में तीसरे नंबर पर रहा। यूपी में 7.16 लाख वैक्सीन एक दिन में लगाई गई। दिल्ली में महज 76282 वैक्सीन लगाई जा सकी। 

28 करोड़ से अधिक को लग चुकी है वैक्सीन

देश में अबतक 28.33 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 23.27 करोड़ को पहली डोज और 5.05 करोड़ को दोनों डोज लग चुकी है। देश में 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCoron

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'