कोविड मुक्त करने के लिए NBF का टेस्टिंग & वैक्सीनेशन अभियान, देवसंद्रा में दूसरे दिन भी कैंप

Published : Jun 21, 2021, 10:01 PM IST
कोविड मुक्त करने के लिए NBF का टेस्टिंग & वैक्सीनेशन अभियान, देवसंद्रा में दूसरे दिन भी कैंप

सार

राज्यसभा सदस्य एवं फाउंडेशन के ट्रस्टी राजीव चंद्रशेखर की देखरेख में नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन द्वारा बीबीएमपी के सहयोग से कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है और टेस्टिंग हो रही।

बेंगलुरू। बेंगलुरू में कोरोना को नियंत्रित करने में नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन लगातार अभियान चला रहा है। फाउंडेशन ने देवसंद्रा (Devasandra) में दूसरे दिन कोविड टेस्टिंग और वैक्सीन कैंप लगाया। अभियान के तहत क्षेत्र को वैक्सीन लगाने के साथ वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया। 
देवसंद्रा में दूसरे दिन कैंप भारतीय विद्या निकेतन हाईस्कूल कैंपस में लगा। यहां लोगों ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाया। यहां कोविड-19 टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई थी। लोगों की टेस्टिंग भी की गई। 

यह भी पढ़ेंः Record Vaccination: रिकार्ड 80 लाख डोज एक दिन में, पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- वैक्सीन सबसे मजबूत हथियार

बेंगलुरू में चल रहा है अभियान

राज्यसभा सदस्य एवं फाउंडेशन के ट्रस्टी राजीव चंद्रशेखर की देखरेख में नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन द्वारा बीबीएमपी के सहयोग से कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है और टेस्टिंग हो रही।

जरूरतमंदों को राशन किट भी पूरे लाॅकडाउन के दौरान वितरित किया

नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन लाॅकडाउन के दौरान लोगों को मेडिकल इमरजेंसी हेल्प करने केसाथ ही जरूरतमंदों में लगातार राशन किट वितरण किया गया। पूरे लाॅकडाउन के दौरान यह अभियान जारी रहा। 

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः पीएम मोदी इस उम्र में भी कैसे रहते हैं चुस्त-दुरुस्त, जानिए उनकी सेहत का राज

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन