भारतीय लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पदों में से एक, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का समय अब नजदीक आ गया है। इस बार भाजपा गहराई से सोच-विचार कर ऐसे नेता को अपना उम्मीदवार बनाएगी, जो पार्टी और संघ की विचारधारा से पूरी तरह जुड़ा हो। आगामी 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में संभावित उम्मीदवारों की लंबी सूची चर्चा में है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, गुजरात के आचार्य देवव्रत्त, कर्नाटक के थावरचंद गहलोत, सिक्किम के ओम माथुर और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जैसे नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा संघ के वरिष्ठ विचारक शेषाद्री चारी और राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश भी इस दौड़ में शामिल हैं।