कोरोना वायरस से पीड़ित भारत का दूसरा मरीज हुआ ठीक, अस्पताल से घर जाने की मिली छूट

बृहस्पतिवार की शुरुआत में अलप्पुझा के एक छात्र को जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने पर छुट्टी दे गई थी। यह जांच राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से हुई है। वहीं अब भारत में कोरोना वायरस के त्रिशूर के पहले मामले के पुणे से परिणाम आने की प्रतीक्षा हो रही है। अलप्पुझा में जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 3:47 PM IST


तिरुवनंतपुरम. केरल में कोरोना वायरस के एक मरीज को इलाज के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई। लगातार दो जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद मरीज को घर भेजने का फैसला लिया गया।

मरीज को 10 दिन तक घर में अलग रखा जाएगा

देश में यह दूसरा मामला है जब कोरोना वायरस संक्रमित मरीज का इलाज हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केसरगोड के इस मरीज को हालांकि 10 दिन तक घर में पृथक करके रखा जाएगा। चीन से स्वदेश लौटे जिन तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी उनमें यह मरीज शामिल है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘ मरीज के दो जांच परिणाम कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं करते हैं। मरीज को 10 दिन तक घर में अलग-थलग रखा जाएगा।’’

केरल में 2000 से अधिक लोगों को वायरस के कारण निगरानी में रखा गया है

बृहस्पतिवार की शुरुआत में अलप्पुझा के एक छात्र को जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने पर छुट्टी दे गई थी। यह जांच राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से हुई है। वहीं अब भारत में कोरोना वायरस के त्रिशूर के पहले मामले के पुणे से परिणाम आने की प्रतीक्षा हो रही है। अलप्पुझा में जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि हुई है।

अस्पताल से जिन दो छात्रों को छुट्टी मिली है, वे चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ते थे। राज्य में अब भी 2,000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!