कोरोना वायरस से पीड़ित भारत का दूसरा मरीज हुआ ठीक, अस्पताल से घर जाने की मिली छूट

बृहस्पतिवार की शुरुआत में अलप्पुझा के एक छात्र को जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने पर छुट्टी दे गई थी। यह जांच राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से हुई है। वहीं अब भारत में कोरोना वायरस के त्रिशूर के पहले मामले के पुणे से परिणाम आने की प्रतीक्षा हो रही है। अलप्पुझा में जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि हुई है।


तिरुवनंतपुरम. केरल में कोरोना वायरस के एक मरीज को इलाज के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई। लगातार दो जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद मरीज को घर भेजने का फैसला लिया गया।

मरीज को 10 दिन तक घर में अलग रखा जाएगा

Latest Videos

देश में यह दूसरा मामला है जब कोरोना वायरस संक्रमित मरीज का इलाज हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केसरगोड के इस मरीज को हालांकि 10 दिन तक घर में पृथक करके रखा जाएगा। चीन से स्वदेश लौटे जिन तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी उनमें यह मरीज शामिल है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘ मरीज के दो जांच परिणाम कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं करते हैं। मरीज को 10 दिन तक घर में अलग-थलग रखा जाएगा।’’

केरल में 2000 से अधिक लोगों को वायरस के कारण निगरानी में रखा गया है

बृहस्पतिवार की शुरुआत में अलप्पुझा के एक छात्र को जांच रिपोर्ट नकारात्मक आने पर छुट्टी दे गई थी। यह जांच राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से हुई है। वहीं अब भारत में कोरोना वायरस के त्रिशूर के पहले मामले के पुणे से परिणाम आने की प्रतीक्षा हो रही है। अलप्पुझा में जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि हुई है।

अस्पताल से जिन दो छात्रों को छुट्टी मिली है, वे चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ते थे। राज्य में अब भी 2,000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत