
नई दिल्ली. भारत ने शुक्रवार को कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान सच्चाई स्वीकार करे और दुनिया को इस मुद्दे पर गुमराह करना बंद करे। दरअसल, भारत सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर फैसला किया, तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के अनुच्छेद 370 फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों के खिलाफ सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। घाटी में भय का माहौल है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया को अपनी स्थिति बता दी है। हमने बता दिया है कि जो फैसला लिया गया है, वह हमारा आंतरिक मामला है। रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने व्यापारिक और राजनयिक रिश्ते खत्म करने समेत जो कदम उठाए हैं, वह उसकी बौखलाहट है।
'फैसलों पर विचार करे पाकिस्तान'
उन्होंने कहा कि एयरस्पेस बंद करने को लेकर पाकिस्तान ने खुद ही सफाई दे दी है कि इसे बंद नहीं किया गया है, बल्कि उसके कुछ रूट में बदलाव किया गया है। रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह के फैसले लेकर दुनिया को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान से उसके फैसलों पर विचार करने के लिए कहा है।
'कश्मीर हमारा आंतरिक मामला, इस पर किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए'
रवीश कुमार ने कहा, पाकिस्तान जिस तरह से इस मुद्दे को उठा रहा है, उसे हर मंच पर जवाब मिलेगा। हमने दुनिया के सभी देशों से कह दिया है कि यह हमारा आंतरिक मामला है। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने देश के विकास पर ध्यान देना चाहिए और बॉर्डर पार आतंकवाद पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में लोग पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, इस समस्या को जल्द हल किया जाना चाहिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.