इंडिया सेमीकंडक्टर आर एंड डी कमेटी ने ISRC पर रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को सौंपी

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दशकों तक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम से गायब रहने और कई अवसरों को चूकने के बाद अब हम पकड़ बना रहे हैं।

India Semiconductor R & D committee: इंडिया सेमीकंडक्टर आर एंड डी कमेटी ने केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर को आईएसआरसी पर रिपोर्ट सौंपी है। इंडिया सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर (आईएसआरसी) पर रिपोर्ट की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महीनों के समर्पित रिसर्च के बाद इंडिया सेमीकंडक्टर आर एंड डी कमेटी ने आईएसआरसी का एक रोडमैप तैयार किया है। इस रिपोर्ट में यह महसूस किया गया है कि सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण का वास्तुशिल्प डिजाइन क्या हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दशकों तक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम से गायब रहने और कई अवसरों को चूकने के बाद अब हम पकड़ बना रहे हैं। आईएसआरसी, सेमीकंडक्टर्स में भारत की बढ़ती क्षमताओं में एक मुख्य संस्थान होगा। यह आईएमईसी, नैनो टेक, आईटीआरआई और एमआईटी माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक लैब्स का भारतीय समकक्ष होगा जो दुनिया में हर अत्याधुनिक तकनीक के अग्रणी रहे हैं।

Latest Videos

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आईएसआरसी रिपोर्ट एक दशकीय रणनीति का हिस्सा है। यह भारत, हमारे युवा भारतीय वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी। यह प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के विजन के हिस्सा है। अगले 4-5 वर्षों में, ISRC दुनिया के टॉप सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर्स में से एक होगा।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021 में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने देश में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन इकोसिस्टम को प्रेरित करने के लिए 76,000 करोड़ रुपये (~US$10 बिलियन) का प्रभावशाली योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर (आईएसआरसी) पर रिपोर्ट, इनोवेशन और स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो देश को ग्लोबल सेमीकंडक्टर परिदृश्य में सबसे आगे रहने के लिए प्रेरित करता है। आईएसआरसी की योजना रणनीतिक रूप से निवेश करने, वैश्विक अनुसंधान केंद्रों, शिक्षाविदों और उद्योग के साथ सहयोग को बढ़ावा देने की है। आईएसआरसी का लक्ष्य भारत को डिजाइन से लेकर उत्पादों तक सेमीकंडक्टर्स, पैकेजिंग और एकीकृत प्रणालियों के लिए ग्लोबल फाउंड्री सप्लायर के रूप में स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें:

संजय सिंह के अरेस्ट व रिमांड को चैलेंज करने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM