26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने पाकिस्तान को भेजा रिक्वेस्ट

हाफिज सईद, 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

Extradition of 26/11 mastermind Hafiz Saeed: भारत ने पाकिस्तान को कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण का रिक्वेस्ट भेजा है। हाफिज सईद, 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान को अनुरोध भेजा गया है। आतंकी हाफिज सईद टेरर फंडिंग में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान में कथित तौर पर जेल में है।

2022 में हुई थी 33 साल की सजा

Latest Videos

पाकिस्तान में एंटी-टेररिस्ट विभाग ने आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई थी। अप्रैल 2022 में टेरर फंडिंग में उसे दोषी ठहराया गया था। 71 साल के हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 33 साल की सजा सुनाई थी। सईद तब से पाकिस्तान की जेल में है। हाफिद सईद, मुंबई के 26/11 के आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है लेकिन वह लगातार सजा से बचता रहा है। हालांकि, हाफिज सईद को पहले भी टेरर फंडिंग की सजा सुनाई जा चुकी है। 2020 में भी उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

दिखावे के लिए पाकिस्तान में सजा

हाफिज सईद, पाकिस्तान में कथित तौर पर तमाम बार जेल के भीतर और बाहर रह चुका है। पाकिस्तानी दावों के अनुसार, उसे तमाम बार नजरबंद भी रखा जा चुका है लेकिन असलियत यह है कि वह पाकिस्तान के हुक्मरानों की जानकारी में आतंकी गतिविधियों में हमेशा लिप्त रहता है और जगह-जगह घूमकर जेहाद को भड़काने और भड़काऊ भाषण देने का काम करता है।

पाकिस्तान के चुनाव में हाफिज का बेटा उतर रहा

दरअसल, हाफिज सईद का बेटा व लश्कर-ए-तैयबा का नेता हाफिज तल्हा सईद, पाकिसतान के आम चुनाव में शिरकत करने जा रहा है। हाफिज सईद के समर्थन वाली एक पार्टी भी चुनाव मैदान में है। हाफिज तल्हा सईद को लश्कर में अपने पिता के बाद नंबर 2 माना जाता है। तल्हा सईद को भी भारत ने यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है।

यह भी पढ़ें:

उग्रवादी गुट ULFA से केंद्र सरकार और असम सरकार ने किया शांति समझौता, दिल्ली में पीस डील साइन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025