
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने जिस जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है। वह पाकिस्तान में खुला घूम रहा है। खुलेआम लोगों के बीच जाकर भाषण दे रहा है। पाकिस्तान के पंजाब में उसने पिछले दिनों सार्वजनिक भाषण दिया। इस संबंध में रिपोर्ट आने के बाद भारत ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया है।
मसूद अजहर ने हाल ही में बहावलपुर में एक सार्वजनिक सभा में भाषण दिया है। इसके बाद शुक्रवार को भारत ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जिस तरह की रिपोर्ट्स आईं हैं आतंकी गतिविधियां रोकने में पाकिस्तान का "दोगलापन" उजागर हो गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "हमारी मांग है कि मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। पाकिस्तान की ओर से कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में नहीं है। अगर रिपोर्ट्स सही हैं तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उजागर होता है। मसूद अजहर भारत पर सीमा पार से आतंकी हमलों में शामिल है। हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।"
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मई 2019 में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में डाला था। भारत ने उसे 2019 में आतंकी घोषित किया था। वह 2001 में संसद पर हमला, 2019 में पुलवामा हमला, 2001 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर हमला और 2016 में पठानकोट हमला समेत कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।
भारत ने 1994 में अजहर को गिरफ्तार किया था। 1999 में विमान IC-814 अगवा किए जाने के बाद भारत ने उसे बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ दिया था। इसके बाद उसने जैश-ए-मोहम्मद नाम का आतंकी संगठन बनाया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसे देने, योजना बनाने और सुविधा देने में ओसामा बिन लादेन के अल-कायदा और तालिबान से जुड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें- भारत के दुश्मन सावधान, नौसेना को मिलने जा रहा ये स्टील्थ युद्धपोत, जानें ताकत
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.