भारत के दुश्मन सावधान, नौसेना को मिलने जा रहा ये स्टील्थ युद्धपोत, जानें ताकत

भारतीय नौसेना में 9 दिसंबर को अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस तुशिल शामिल होगा। रूस निर्मित यह फ्रिगेट ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई खूबियों से लैस है, जो इसे दुश्मनों के लिए बड़ा खतरा बनाता है।

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना 9 दिसंबर को अत्याधुनिक मल्टी-रोल स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशिल (INS Tushil) अपने बेड़े में शामिल करेगी। यह फ्रिगेट रूस ने तैयार किया है। रूस के कैलिनिनग्राद में आयोजित एक समारोह के दौरान इसे इंडियन नेवी का हिस्सा बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

आईएनएस तुशिल प्रोजेक्ट 1135.6 के एडवांस क्रिवाक III क्लास के फ्रिगेट का हिस्सा है। यह इस सीरीज का सातवां जहाज है। भारत और रूस के बीच 2016 के समझौते के तहत बनाए जा रहे दो एक्स्ट्रा फ्रिगेट्स में से पहला है।

Latest Videos

इस युद्धपोत का निर्माण रूस के कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में किया गया है। इसे फैक्ट्री सी ट्रायल, स्टेट कमेटी ट्रायल और डिलीवरी एक्सेप्टेंस ट्रायल सहित कई टेस्ट से गुजरना पड़ा है। इन टेस्ट के दौरान जहाज 30 नॉट (55.56 किलोमीटर प्रति घंटा) से अधिक की रफ्तार तक पहुंच गया था।

125 मीटर लंबा है आईएनएस तुशिल

125 मीटर लंबे इस युद्धपोत का डिस्प्लेसमेंट 3900 टन है। इसे भारतीय और रूसी दोनों टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसके निर्माण में करीब 26 फीसदी भारतीय पुर्जे लगे हैं। जहाज तैयार करने में ब्रह्मोस एयरोस्पेस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और नोवा इंटीग्रेटेड सिस्टम्स जैसी भारतीय कंपनियों ने योगदान दिया है। युद्धपोत का नाम तुशिल है। इसका मतलब "रक्षा करने वाला ढाल" है। भारतीय नौसेना में शामिल होने के बाद आईएनएस तुशिल पश्चिमी नौसेना कमांड के तहत पश्चिमी बेड़ा का हिस्सा होगा। इससे नौसेना की ताकत बढ़ेगी। स्टील्थ फीचर से लैस होने के चलते दुश्मन के लिए इसे देख पाना मुश्किल होगा। इससे भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

आईएनएस तुशिल की ताकत

आईएनएस तुशिल बेहद ताकतवर युद्धपोत है। दुश्मन के हवाई हमले से बचने के लिए इसके 24 सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल हर वक्त लॉन्च के लिए तैयार रहते हैं। जमीन पर स्थित दुश्मन के ठिकाने या समुद्र में मौजूद जहाज को खत्म करना हो तो इसके पास ब्रह्मोस मिसाइल है। इसमें 4-4 के सेट वाले दो वर्टिकल लॉन्च सिस्टम हैं। इनसे बेहद कम समय में 8 ब्रह्मोस मिसाइल फायर हो सकते हैं। दुश्मन के युद्धपोत या पनडुब्बी को खत्म करना हो तो इसके पास टॉरपीडो और एंटी सबमरीन रॉकेट हैं। इस जहाज से एक हेलीकॉप्टर ऑपरेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- इसरो की एक और उपलब्धि: यूरोपीय सैटेलाइट प्रोबा-3 को PSLV ने किया लांच

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar