एक तरफ पूरा देश नए साल की अगवानी में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना की रफ्तार डरा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें कोविड के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है।
India Covid Cases. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के दूसरे बड़े शहरों में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 800 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। अब संक्रमितों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर सभी को बचाव के उपाय शुरू कर देने चाहिए। विशेषज्ञों ने नए साल के दौरान समूह में जश्न मनाने को लेकर भी आगाह किया है।
4000 से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 826 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक दूसरे नंबर पर है और राज्य में 131 केस सामने आए हैं। पूरे देश में एक्टिव केस की संख्या अब 4000 के पार पहुंच गई है। नए मामलों में देखा जा रहा है कि JN.1 वेरियंट ही सबसे ज्यादा पाए जा रहे हैं। इस बीच यह भी देखा जा रहा है कि संक्रमित लोगों की इम्यूनिटी बेहतर होने के कारण कोई ज्यादा खतरा नहीं दिख रहा है। यह भी माना जा रहा है कि कोविड बचाव के उपाय और वैक्सीन की डोज लेने के बाद देश के लोगों की इम्यूनिटी पहले से काफी बेहतर स्थिति में है।
मई 2023 के बाद सबसे ज्यादा कोविड मामले
देश में जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि यही हालात रहे तो कोविड महामारी जैसी स्थिति फिर से बन सकती है। इससे पहले मई में सबसे ज्यादा कोविड मामले आए थे लेकिन दिसंबर से फिर यह आंकड़ा बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, दिल्ली, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, कर्नाटक और बिहार में कोविड मरीजों के मौत की सूचना भी सामने आई है। यही वजह है कि देश में फिर से फेस मास्क की डिमांड बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें
रिषभ पंत एक्सिडेंट के 1 साल: क्या IPL 2024 के लिए तैयार हैं पंत, DC ने शेयर किया यह वीडियो