2024 में स्वागत नहीं करोगे हमारा: फिर से डराने लगा कोरोना-4000 के पार पहुंचे एक्टिव मामले

Published : Dec 31, 2023, 02:14 PM IST
covid case

सार

एक तरफ पूरा देश नए साल की अगवानी में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना की रफ्तार डरा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें कोविड के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। 

India Covid Cases. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के दूसरे बड़े शहरों में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 800 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। अब संक्रमितों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर सभी को बचाव के उपाय शुरू कर देने चाहिए। विशेषज्ञों ने नए साल के दौरान समूह में जश्न मनाने को लेकर भी आगाह किया है।

4000 से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 826 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक दूसरे नंबर पर है और राज्य में 131 केस सामने आए हैं। पूरे देश में एक्टिव केस की संख्या अब 4000 के पार पहुंच गई है। नए मामलों में देखा जा रहा है कि JN.1 वेरियंट ही सबसे ज्यादा पाए जा रहे हैं। इस बीच यह भी देखा जा रहा है कि संक्रमित लोगों की इम्यूनिटी बेहतर होने के कारण कोई ज्यादा खतरा नहीं दिख रहा है। यह भी माना जा रहा है कि कोविड बचाव के उपाय और वैक्सीन की डोज लेने के बाद देश के लोगों की इम्यूनिटी पहले से काफी बेहतर स्थिति में है।

मई 2023 के बाद सबसे ज्यादा कोविड मामले

देश में जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि यही हालात रहे तो कोविड महामारी जैसी स्थिति फिर से बन सकती है। इससे पहले मई में सबसे ज्यादा कोविड मामले आए थे लेकिन दिसंबर से फिर यह आंकड़ा बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, दिल्ली, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, कर्नाटक और बिहार में कोविड मरीजों के मौत की सूचना भी सामने आई है। यही वजह है कि देश में फिर से फेस मास्क की डिमांड बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें

रिषभ पंत एक्सिडेंट के 1 साल: क्या IPL 2024 के लिए तैयार हैं पंत, DC ने शेयर किया यह वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?