कनाडा के अमित शाह पर लगाए गए आरोप पर भारत का पलटवार, फिर बिगड़ी बात

कनाडा के मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 2, 2024 10:49 AM IST / Updated: Nov 02 2024, 04:37 PM IST

India-Canada row: भारत-कनाडा के रिश्ते सुधरने की बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। कनाडा के मंत्री का भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए सनसनीखेज आरोप के बाद विवाद और बढ़ गया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के डिप्लोमैट को समन भेजकर, उनके मंत्री के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेतुका और निराधार बताया है। भारत ने कनाडाई मंत्री के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। कनाडा के मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर खालिस्तानी चरमपंथियों को निशाना बनाने का आदेश देने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक कनाडाई राजनयिक को तलब किया गया था।

क्या आरोप लगाया था कनाडा के मंत्री ने?

Latest Videos

कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को देश की सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा की स्थायी समिति के सदस्यों को यह जानकारी दी थी कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने खालिस्तानी चरमपंथियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आदेश दिया था। मंत्री ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर ही खालिस्तानी चरमपंथियों को निशाना बनाया जा रहा है।

भारत ने दर्ज करायी आपत्ति, कनाडाई राजनयिक तलब

कनाडा के मंत्री द्वारा अमित शाह पर लगाए गए आरोपों के बाद विदेश मंत्रालय ने कनाडा के राजनयिक को तलब किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंत्री के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारत ने मॉरिसन के बयान को बेतुका और निराधार करार देते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करायी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि गुरुवार को कनाडाई उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को तलब किया गया था और एक राजनयिक नोट सौंपा गया था। जायसवाल ने कहा: नोट में यह बताया गया कि भारत सरकार उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के लिए किए गए बेतुके और निराधार संदर्भों का कड़े शब्दों में विरोध करती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?